बिजनौर के छोटा इटावा गांव से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक पिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी बेटी को कुछ लोग घर के बाहर से उठाकर जहरीला पदार्थ देने के बाद एस आर एस मॉल के पास छोड़कर भाग गए। किसी तरह लड़की ने इस घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी, जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई।

दरअसल, यह पूरा मामला बिजनौर शहर कोतवाली के इटावा गांव का है। हमारे संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, मृतक युवती के परिजनों ने बताया, कुछ लोग रास्ता पूछने के बहाने उनकी बेटी को किडनैप कर ले गए।

आरोप है, कि अपहरणकर्ताओं ने लड़की को जहरीला पदार्थ खिलाकर नगर के एक मॉल के पास छोड़ दिया और भाग गए। परिजनों की तहरीर के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ इसरार अहमद धामपुर
©Bijnor Express