Bijnor Express

एनकाउंटर के बाद पुलिस के सामने हाथ जोड़ने लगे बिजनौर के बदमाश

बिजनौर की सीमा से सटे मीरापुर थाना क्षेत्र में एक घर के अंदर चोरी करके भाग रहे पुलिस और बदमाशों के बीच बीती देर रात मुठभेड़ हुई, जिसमें दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए।

घायल बदमाशों की पहचान बिजनौर निवासी मलखान और सरफराज के रूप में हुई है ये मुठभेड़ मीरापुर की मुनसिर कॉलोनी में चोरी की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशों और पुलिस के बीच हुई। पुलिस ने ईदगाह रोड के जंगलों में घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ लिया।

सीओ जानसठ यतेंद्र नागर के मुताबिक, घायल बदमाशों पर लूट, चोरी और गैंगस्टर एक्ट समेत 24-25 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनके पास से पुलिस ने एक बाइक, दो तमंचे और चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं

मुठभेड़ के दौरान घायल हुए बदमाशों ने पुलिस के सामने हाथ जोड़कर माफी मांगी। कहा कि आज के बाद वो लोग कभी भी चोरी या अन्य किसी भी तरह की आपराधिक घटनाओं को अंजाम नहीं देंगे।

घटना के बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया। सीओ जानसठ यतेंद्र नागर का कहना है कि बदमाश लंबे समय से जिले में सक्रिय थे और कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ ब्यूरो चीफ आफताब आलम

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!