Bijnor Express

बिजनौर में ठंड से बचने के लिए मजार में घुसा मंदबुद्धि तापने के लिए चादर कपड़ों में लगाई आग

बिजनौर के हल्दौर इलाके में एक युवक ने मजार में घुसकर मजार में रखे सामान में आग लगा दी। मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने युवक को बाहर निकाला और पुलिस को सौंप दिया। युवक मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दरअसल, बिजनौर के हल्दौर इलाके में मानसिक रूप से कमजोर एक युवक ने हल्दौर थाने के सामने स्थित हज़रत शेख गयासुद्दीन सुल्तान शाह की मजार में घुसकर वहां पर रखे सामान में आग लगा दी। बताया जा रहा है कि युवक ने वहां रखी चादर व सामान और अपने कपड़ों को भी जला दिया।

मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने युवक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। युवक मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेज दिया मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।

वहीं इस मामले में एसपी सिटी संजीव वाजपेई का कहना है हलदौर थाने के पास में एक दरगाह है जहां रात में एक मंदबुद्धि नाबालिग जो नेपाली प्रतीत हो रहा है। वह आग तपने के उद्देश्य से मजार में घुस गया उसने मज़ार रखे सामान और अपने कपड़ों में आग लगा दी।

सुबह जब मजार के मुतवल्ली वहां पहुंचे तो उन्होंने आसपास के लोगों को इकट्ठा किया और युवक को बाहर निकाला। तहरीर दी गई है, जिसमें बताया गया है कि युवक नासमझ है उसमें समझ नहीं है। आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ ब्यूरो चीफ आफताब आलम

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!