Bijnor Express

बिजनौर के शेरकोट में दो भाई छोटी उम्र में बने हाफ़िज़ ए कुरान खानदान में खुशी का माहौल

बिजनौर के शेरकोट में दो सगे भाइयों ने कम उम्र में किया कुरान मुकम्मल परिवार सहित गांव में खुशी का माहौल मिठाई खिलाकर बच्चों को पेश की मुबारकबाद

मां बाप की अच्छी परवरिश और बच्चों का दीन से लगाव होने पर दो सगे भाइयो ने बेहद कम उम्र मे कुरान मुकम्मल कर वालिद-वालिदा सहित खानदान का नाम रोशन कर दिखाया दोनो बच्चों के हाफिज-ए-कुरान मुकम्मल होने पर परिवार में खुशी का माहौल है।

आपको बता दे की तस्वीरें में दिखे रहे इन दोनो बच्चों की उम्र केवल 11 और 13 साल है और ये शेरकोट के ग्राम मुस्तफापुर तैय्यब के रहने वाले इदरीस अहमद के बेटे है। एक बेटे का नाम मोहम्मद हुज़ैफ़ा है और दूसरे का नाम मुहम्मद उबैद है।

बच्चों का दीन से लगाव और इनके उस्ताद मौलाना गुफ़रान की मेहनत से करीब 3 साल पूरे हो जाने के बाद दोनो बच्चों ने कुरान मुकम्मल कर लिया दोनो बच्चों के हाफिज-ए-कुरान मुकम्मल होने पर मौलाना अब्दुल्लाह ने दुआ कराई, दुआ मे शामिल सभी लोगो ने दोनो बच्चों की उम्र मे बरकत व तरक्की के लिए दुआ मांगी और मिठाई खिलाकर बच्चों को मुबारकबाद पेश की।

बच्चों के वालिद इदरीस अहमद कोटद्वार मे रहकर वेल्डिंग का काम करते है। उन्होंने कहा की दोनो बच्चों के कुरान हाफिज होने पर उनको बेहद खुशी हो रही है। उन्होंने कहा की जो बच्चे दीन से भटके हुए है। उनको दीन अपने दिल मे बसा लेना चाहिए दुनियावी तालीम के साथ दीनी तालीम का होना भी बेहद जरूरी है। दोनो बच्चों के कुरान मुकम्मल होने पर आगे भी वे मुफ़्ती और मौलना की पढ़ाई करना चाहते है।

नगर के नैजो सराय स्तिथ मदरसा तालीमुल कुरान मे मौलाना अब्दुल्लाह ने बच्चों के कुरान हाफिज होने पर दुआ करायी। इस मौके पर मौलाना गुफरान, मौलाना अब्दुल्लाह, मुफ़्ती गुफरान, मौलाना मुन्ताशिर, मुफ़्ती शहजाद, मौलाना शरीफ, मौलना फरहद, मौलाना जावेद, हाफ़िज़ फरमान,मुफ़्ती गुफरान, मास्टर बिलाल अहमद, डॉ नईमुद्दीन, इसरार अहमद, फ़खरुद्दीन, फरीद अहमद, नदीम अहमद, मुनाजिर , याक़ूब, कासिम मलिक, अख्तर, बब्बू, शकील आदि लोग शमिल रहे।

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ ब्यूरो चीफ आफताब आलम

© Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!