Bijnor Express

बिजनौर में प्रेमी के शादी से इंकार करने पर युवती ने खाया जहर डेढ़ साल से चल रहा था दोनों में प्रेम-प्रसंग

बिजनौर में आज प्रेमी के शादी करने से इनकार करने पर एक युवती ने क्षुब्ध होकर विषैला पदार्थ का सेवन कर लिया  गंभीर हालत में युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

युवती एक प्राइवेट कॉलेज में जॉब करती है और पिछले एक डेढ़ साल से युवक के संपर्क में थी दरअसल एक निजी कॉलेज में जॉब करने वाली युवती ने प्रेमी द्वारा शादी से इनकार करने पर क्षुब्ध होकर विषैला पदार्थ का सेवन कर लिया।

युवती की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है की युवती हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है और पिछले एक-डेढ़ साल से शहर के ही एक निजी कॉलेज में जॉब कर करती है और शहर क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहती है।

बताया जा रहा है कि युवती का कम्भोर गांव के रहने वाले रोहन नाम के युवक से प्रेम-प्रसंग हो गया। दोनों की बात शादी तक जा पहुंची। युवती के परिजनों का कहना है कि पिछले एक डेढ़ साल से दोनों साथ में थे, लेकिन अब युवक शादी से इनकार कर रहा है।

युवती को लगातार परेशान कर रहा है, जिससे क्षुब्ध होकर उसने विषैला पदार्थ का सेवन कर लिया है। हालत गंभीर बनी हुई है। अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। अभी पुलिस को तहरीर नहीं दी है। परिजनों का कहना है कि जल्द तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराई जाएगी

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ आकिफ अंसारी बिजनौर

© Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!