Bijnor Express

बिजनौर के नजीबाबाद में गन्ने से भरे ओवरलोड ट्रक ने ली युवक की जान

आखिर कब तक चलेगा ओवरलोड वाहनों की चपेट में आकर हो रही मौतों का सिलसिला, रोड पर लगातार ओवरलोड वाहनों के फर्राटा भरने के कारण हर वर्ष हजारों मौतें होती हैं, परंतु प्रशासन क्यों नहीं लग पा रहा है इन पर अंकुश

आप को बता दे कि गन्ने से भरे ओवरलोड ट्रक ने युवक को बुरी तरह कुचल डाला, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई, मौत की खबर सुनकर युवक के परिवार वालों में मातम छा गया

नजीबाबाद क्षेत्र के ग्राम हुसैनपुर का रहने वाला अनुज कुमार उम्र करीब 32 वर्ष अपने घर से नजीबाबाद की ओर जा रहा था, जोकि जलालाबाद पेट्रोल पंप के पास अचानक गन्ने से लदे ओवरलोड ट्रक जिसका गाड़ी संख्या यू पी बीस टी 4824 है, से टकरा गया।

टक्कर इतनी भयंकर थी कि काफी दूर तक ट्रक के नीचे आने के बाद युवक का बुरी तरह कुचलकर बुरा हाल हो गया, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

युवक की मौत के बाद ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। युवक की मौत की खबर सुनकर गांव में मातम का माहौल छा गया तथा हजारों आंखें नम हो गई। उधर मौके पर परिवार वालों ने रोड पर शांतिपूर्ण तरीके से रोड बंद का ऐलान कर दिया एवं एसडीएम नजीबाबाद को अपनी मांगे रखी,

जिस पर एसडीएम नजीबाबाद ने परिवार वालों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को पूरा किया जाएगा तथा उनसे रोड जाम खोलने का आग्रह किया। फिलहाल युवक के शव को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

नजीबाबाद पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है कि दिनांक 18.11.2024 को समय करीब 15.45 बजे थाना नजीबाबाद क्षेत्रान्तर्गत देव पैट्रोल पंप के पास एक गन्ने से भरे ट्रक चालक द्वारा ट्रक को लापरवाही से चलाते हुये एक मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी, जिसमें मोटरसाइकिल सवार की मौक पर ही मृत्यु हो गयी ।

स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया गया तथा मृतक की पहचान अनुज (27 वर्ष) पुत्र नरपाल सिंह निवासी ग्राम हुसैनपुर उर्फ हसदुल्लापुर थाना किरतपुर जनपद बिजनौर के रुप में हुई । स्थानीय पुलिस द्वारा शव को पंचायतनामा की कार्यवाही के उपरान्त पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भेजा जा रहा है। आवश्यक कार्यवाही प्रचलित है।
सादर सूचनार्थ

बिजनौर में रॉड से वार कर युवक का मर्डर पत्नी, आशिक व 2 दोस्तो पर केस दर्ज

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ आफताब आलम की यह रिपोर्ट

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!