Bijnor Express

बिजनौर हादसे में जान गंवाने वाले दूल्हे के मौसा, मौसी और मौसेरी बहन के एक साथ उठे जनाजे

बिजनौर के धामपुर में बीती रात हुए भयानक सड़क हादसे ने सबको झिंझोड़ कर रख दिया है। एक साथ 7 लोगों की मौत की खबर सुनकर हर एक शख्स का दिल दहल गया।

सड़क हादसे में मारे गए दूल्हा-दुल्हन सहित 7 लोगों में से दूल्हे के मौसा मुमताज़, मौसी रूबी और मौसेरी बहन बुशरा को गमगीन माहौल में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया इनके जनाजे में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए।

जनाजे में मौजूद हर एक शख्स के लबों पर इस भयानक सड़क हादसे का जिक्र था। हालांकि की दूल्हा विशाल, दुल्हन खुशी और दूल्हे के पिता खुर्शीद का शव सुपुर्दे खाक नहीं किया गया है। किसी रिश्तेदार के दूर से आने के कारण उनको सुपुर्द खाक करने में समय लगा रहा है। उनको भी आज ही सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।

फिलहाल गांव में सैकड़ों की तादाद में लोग जनाजे में शमिल होने के लिए उनके घर के बाहर मौजूद हैं। एक ही झटके में 7 जिंदगी खत्म होने से पूरे गांव में मातम पसरा है। लोग गमगीन माहौल में सिर्फ हादसे के बारे में बात कर रहे हैं।

ऐसा भयानक हादसा आज तक इस क्षेत्र में नहीं हुआ है। कुछ ही समय बाद दूल्हा-दुल्हन और दूल्हे के पिता को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया जाएगा

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ इसरार अहमद धामपुर

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!