Bijnor Express

बिजनौर में बेटे ने कोर्ट मैरिज कर डालीं फोटो, तो आहत होकर मां बेटी ने गुस्से में दे दी जान

बिजनौर के मंडावर थाना क्षेत्र के शहजादपुर गांव में एक महिला और उसकी बेटी ने विषैला पदार्थ पीकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। शनिवार को दोनों के शव घर से कुछ दूरी पर स्थित खेत में मिले

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि दोनों बेटे गौरव की कोर्ट मैरिज से आहत थीं।

जानकारी के अनुसार, मृतक महिला ऊषा देवी उम्र 49 वर्ष और उसकी बेटी स्वाति रानी उम्र 21वर्ष की नाराजगी का कारण बेटे गौरव की शादी थी, जो हल्दौर थाना क्षेत्र के एक गांव में तय हुई थी। गौरव का दिल इस रिश्ते में नहीं लगता था और वह किसी दूसरी युवती से प्रेम करता था।

शनिवार को गौरव ने अपनी प्रेमिका को मंगलसूत्र पहनाते हुए अपनी डीपी सोशल मीडिया पर अपलोड की। यह देखकर मां-बेटी काफी आहत हो गईं और गुस्से में आकर दोनों ने विषैला पदार्थ पीकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

एसपी सिटी संजीव वाजपेई ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि यह घटना परिवार में विवाद के कारण हुई। गौरव ने अपने परिवार के खिलाफ जाकर दूसरी युवती से कोर्ट मैरिज की थी, जिसके कारण मां-बेटी गहरे मानसिक तनाव में आ गए थे। दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम कराया गया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ ब्यूरो चीफ आफताब आलम

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!