Bijnor Express

बिजनौर में पाकिस्‍तान जिंदाबाद बोलना युवक को पड़ा भारी मुकदमा हुआ दर्ज

बिजनौर के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में इंस्टाग्राम आईडी व व्हाट्सएप ग्रुप में एक युवक द्वारा वॉइस रिकॉर्डिंग ऑडियो में पाकिस्तान जिंदाबाद व भारत मुर्दाबाद के नारे लगाने का 6 सेकंड का वॉइस रिकॉर्डिंग ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

वही ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने इंस्टाग्राम आईडी मुनफेज 0786 से एक ऑडियो प्रसारित करने मामले में संज्ञान लेकर जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है। चार दिन पूर्व थाना क्षेत्र के गांव मीरपुर मोदीवाला में इंस्टाग्राम आईडी मुनफेज 0786 से एक ऑडियो प्रसारित किया गया इसके यह व्हाट्सएप ग्रुपों में भी तेजी से वायरल हो गया।

इसमे युवक मुनफेज द्वारा 6 सेकंड की वॉइस रिकॉर्डिंग ऑडियो में पाकिस्तान जिंदाबाद व भारत मुर्दाबाद के नारे लगाने का वॉइस रिकॉर्डिंग ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से जमकर वायरल हो रहा है। कुछ ग्रामीणों द्वारा इस घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी गई।

पुलिस ने घटना का संज्ञान लेते हुए वॉइस रिकॉर्डिंग ऑडियो मामले की जांच शुरू कर युवक मुनफेज से पूछताछ शुरू कर दी है। सूत्रों का कहना है कि इस वॉइस रिकॉर्डिंग ऑडियो को मजाक के माध्यम से युवक मुनफेज ने इंस्टाग्राम आईडी मुनफेज 0786 से एक ऑडियो प्रसारित किया दोस्तों संग बना रखें कई ग्रुपों में मस्ती करने को लेकर वायरल कर दी गई थी लेकिन यह वॉइस रिकॉर्डिंग ऑडियो युवक मुनफेज के गले की फांस बन गई है।

ग्रामीणों ने पुलिस से वॉइस रिकॉर्डिंग ऑडियो मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई किए जाने की मांग की। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

उधर थानाध्यक्ष पुष्कर सिंह मेहरा ने बताया कि वॉइस रिकॉर्डिंग ऑडियो मामले में एसआई जयवीर सिंह की तहरीर पर आरोपी युवक मुनफेज पुत्र नामालूम निवासी गांव मीरापुर मोदीवाला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है

बिजनौर के अफजलगढ़ से शुऐब कुरैशी की यह रिपोर्ट

©Bijnor express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!