Bijnor Express

बिजनौर में गिरवी रखे हुए मकान को बचाने के लिए गबन किये मालिक के पौने तीन लाख रुपये बता दिया लूट

बिजनौर में कर्ज़ में दबे युवक ने अपना गिरवी मकान छुड़ाने के लिए लूट की झूठी रचकर अपने मालिक के तकरीबन 2 लाख 27 हज़ार गटकने की योजना बनाई थी जिसे बिजनौर की थाना कोतवाली देहात पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए लूट की झूठी सूचना देने वाले अभियुक्त गिरफ्तार कर लिया है

आप को बता दे कि 28 मई को ईट भट्टा मालिक विजय सिंह पुत्र स्व० श्री अमर सिंह ठाकुर निवासी आर० सी० पुरम कालोनी थाना नजीबाबाद जनपद बिजनौर ने डायल 112 व स्थानीय पुलिस को सूचना दी उसके पास काम करने वाला आदर्श कुमार पुत्र होशियार सिंह निवासी ग्राम इस्सापुर उर्फ फड़ियापुर थाना हल्दौर जनपद बिजनौर हाल पता नगीना बुँदगी रोड आर० सी० पुरम कालोनी थाना नजीबाबाद जनपद बिजनौर जो नूरपुर से उसके उधारी के 2,74,470 रूपये लेकर नजीबाबाद आ रहा था तो रास्ते में थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मारकपुर हाइवे मोड के पास दो अज्ञात बाइक बदमाशो ने आदर्श कुमार से उसका बैग जिसमे नगदी, एटीएम पर्स व उसका मोबाइल था, को छीनकर भाग गए। सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तो घटनास्थल निरीक्षण व आसपास के सीसीटीवी कैमरो को चेक किया गया तो घटना संदिग्ध प्रतीत हुई। प्रथम दृष्टया घटना का होना नही पाया गया।

घटना के संबंध में आदर्श कुमार उपरोक्त से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मैने कस्बा नजीबाबाद में स्थित अपने मकान को दो लाख रूपये मे गिरवी रखा हुआ था, जिसे छुडाने के लिये मेरे पास पैसे नहीं थे इसलिए मैने ईट भट्टे के मालिक विजय सिंह के पैसे जिन्हे मै नूरपुर से लेकर आने वाला था, को गबन करने की योजना बनाई तथा योजनानुसार पैसो को मैने अपने मामा के यहाँ उनको बिना बताये रख दिये तथा स्वयं के साथ लूट होने की झूठी सूचना के संबंध मे अपने ईट भट्ठे के मालिक विजय सिंह को बताया। थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा आदर्श कुमार उपरोक्त की निशांदेही पर एक बैग जिसमे 2,74,470 रूपये, एक मोबाइल VIVO Y-16, पर्स (एटीएम, आधार कार्ड) बरामद किया गया।

उक्त घटना के संबंध में ईट भट्टा मालिक विजय सिंह की तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली देहात पर मु0अ0सं0 115/2024 धारा 408/420 भा0द0वि0 बनाम आदर्श कुमार उपरोक्त पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त आदर्श कुमार पुत्र होशियार सिंह निवासी ग्राम इस्सापुर उर्फ फड़ियापुर थाना हल्दौर जनपद बिजनौर हाल पता नगीना बुँदगी रोड आर० सी० पुरम कालोनी थाना नजीबाबाद जनपद बिजनौर को गिरफ्तार किया गया।

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ नजीबाबाद से विकास आर्य की रिपोर्ट

©Bijnor express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!