Bijnor Express

बिजनौर की भीषण गर्मी में प्यास बुझाते देखे जा रहे जंगल मे भालू हाथी हिरन व टाईगर

सिर्फ लोग ही नहीं बल्कि जंगली जानवर भी भीषण गर्मी से जूझ रहे हैं। जानवरों की दुर्दशा को देखते हुए बिजनौर में अमानगढ़ टाइगर रिजर्व में अधिकारियों ने जानवरो की प्यास बुझाने के लिए वाटर होल बनाये है ताकि जानवरों को पर्याप्त पानी उपलब्ध हो और वो इधर उधर न भटके

अमानगढ़ टाइगर रिजर्व में बने इन वाटर होल पर बाघ से लेकर हाथी, गुलदार, भालू, नीलगाय, हिरन, बारह सिंहा, चीतल व अन्य पशु पक्षी सहित वन्य जीव देखे जा रहे है विदेशी पर्यटक भी अमानगढ़ में वन्य जीवों को देखने पहुंच रहे हैं ऐसी कई पिक्चर व विडीओ मुरादाबाद के वाइल्ड लाइफ फ़ोटो ग्राफर अपने कैमरे में कैद कर चुके है

पूर्व में वॉटर हॉल न होने से हाथी रिहायशी इलाकों में उत्पात मचाते थे अब जंगल मे हाथियों का झुण्ड वॉटर हॉल से प्यास बुझा रहे। मादा हथिनी अपने बच्चों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए बच्चों को सुरक्षा घेरे में लेकर पानी पिलाती एवं बच्चों को नहलाती हुई देखी जा सकती है।

हाल ही में झिरना जोन इलाके में बने वाटर हाल में भालू पानी पीता दिखा था भालू की वीडियो लोगों ने अपने कमरे में कैद कर ली
भालू की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी

घने जंगलों में वन्यजीवों के पानी पीने के लिए बनाये गए वाटर पौल पर आज टाइगर पानी पिता दिखा। टाइगर की वीडियो लोगों ने अपने कमरे में कैद कर ली टाइगर की वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रही है

अमानगढ़ टाइगर रिजर्व के अंदर वन्य जीवों के पानी पीने के लिए करीब 20 से 25 वाटर हॉल है। वन्य जीवों की प्यास बुझाने के लिए अमानगढ़ में वाटर हाल में पानी भरवा दिया गया है। वन्य जीव वॉटर हाल में पानी पीकर अपनी प्यास बुझा रहे है  पानी के लिए वन्य जीव परेशान नहीं होंगे।वन विभाग बिजनौर की ओर से वाटर हाल में पानी का ध्यान रखा जा रहा है

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ शुऐब क़ुरैशी की यह खास रिपोर्ट

©Bijnor express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!