Bijnor Express

बिजनौर में भाजपा नेताओं व जाटों पर अभद्र टिप्प्णी करने वाले हिन्दू मंच के नेता अंशुल को कोर्ट ने भेजा जेल

बिजनौर के किरतपुर क्षेत्र में भाजपा नेताओं पुर्व सांसद संजीव बालियान यूपी के प्रदेश अध्यक्ष भपेंद्र चौधरी व जाट समाज के विरुद्ध गाली व अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने वाले अंशुल राजपूत शुक्रवार की शाम पुलिस ने को गिरफ्तार कर शनिवार की सुबह चार थानों के पुलिस कर्मियों की कड़ी सुरक्षा के बीच न्यायालय नजीबाबाद में रिमांड में पेश किया

इस दौरान रिमांड पर आरोपी व पीड़ित पक्षों के अधिवक्ताओं ने जोरदार बहस की इसके उपरांत न्याययिक अधिकारी ने जमानत अर्जी पर निर्णय सुरक्षित रखते हुए पुलिस से आरोपी का अपराधिक इतिहास मांगा और जमानत अर्जी पर बहस के लिए आगामी सोमवार की 20 तारीख लगा दी।

अगली सुनवाई होने तक मुल्जिम को बड़ी हवेली रवाना कर दिया गया है पुलिस द्वारा रिमांड पेश करते समय आरोपी के समर्थन में उसके समाज के लोग न्यायालय परिसर में नारेबाजी कर रहे थे जबकि दूसरा पक्ष नारेबाजी करने वालों को इग्नोर कर रहा था इस बीच दोनों पक्षों में टकराव की स्थिति पुलिस की सूझबूझ से बच गई।

आपको बता दे कि सोशल मीडिया पर वायरल हुई ऑडियो रिकॉर्डिंग में हिंदु जागरण मंच के पूर्व जिला संयोजक अंशुल आर्य आर्य पुत्र पारेश सिंह निवासी ग्राम सकरपुरी थाना किरतपुर द्वारा अपने साथी के साथ बात करते हुए भाजपा नेताओं व जाट समाज के विरुद्ध गाली व अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया था।

इससे नाराज बड़ी संख्या में जाट समाज के युवाओं ने किरतपुर थाने पहुंचकर आरोपी अंशुल आर्य व साथी पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई की मांग की थी। पुलिस ने वायरल ऑडियो के आधार पर संबंधित युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ नजीबाबाद से विकास आर्य की रिपोर्ट

©Bijnor express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!