बिजनौर में छात्र प्रशांत ने दिन-दहाड़े कम्प्यूटर सेंटर पर पढ़ा रही टीचर के पेट मे गोली मार दी थी 32 घंटे तक जिंदगी मौत के बीच जूझती कंप्यूटर टीचर कोमल देवल ने कल मेरठ में उपचार के दौरान दुनिया को अलविदा कह दिया।
कोमल देवल को शुरुआत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत नाजुक देखते हुए मेरठ अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां पर बीती शाम कोमल देवल की मौत हो गई।
पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी प्रशांत टीचर कोमल से एक तरफा प्यार करता था और काफी दिनों से उसे परेशान कर रहा था। कोमल उसे इग्नोर कर रही थी। कोमल देवल रोजाना की तरह 3 मई को कंप्यूटर सेंटर में बच्चों को पढ़ा रही थी।
इसी बीच सुबह 10बजकर तीस मिनट पर छात्र प्रशांत कुमार बाइक पर सवार होकर कंप्यूटर सेंटर पर बने रूम में पहुंचा। उसने कोमल देवल के पेट में सटाकर गोली मार दी और तमंचा लेकर बाहर निकला और बाइक से फरार हो गया। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था।
कल सुबह कोमल का शव घर पहुंचने पर सैकड़ों की संख्या में स्थनीय लोगों और परिजनों की भीड़ रही। नम आंखों से उसे अंतिम विदाई दी गई। वहीं मृतका के भाई अभिनव देवल का कहना है कि उनकी बहन बहुत सरल थी।
जैसे घटना उनके साथ हुई है किसी के साथ न हो। वह सरकार से मांग करते हैं कि आरोपी को फांसी की सजा मिले और उसके घर पर भी बुलडोजर चलाया जाए घर वालों ने सीएम से आरोपी के घर पर बुलडोजर चलवाने और उसे जल्द मौत की सजा दिए जाने की मांग की है
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ आकिफ अंसारी की यह रिपोर्ट
©Bijnor express