Bijnor Express

नगीना में गुलदार का वन रेंजर पर हमला तो वहीं चाँदपुर में बारासिंघा के घर मे घुसने से मची अफ़रातफ़री

बिजनौर के नगीना में गन्ने के खेत में छुपे बैठे गुलदार का रेस्क्यू करने गई टीम पर गुलदार ने जानलेवा हमला कर वन रेंजर गंभीर रूप से हुए जख्मी कर दिया वही चांदपुर में बारासिंघा के घर में घुस जाने से गांव में अफरा तफरी मच गई।

बारासिंघा जंगल की ओर से रुक कर रिहायशी इलाकों में आया स्थानीय लोगों ने वन रेंज चांदपुर को जानकारी दी वन रेंज की टीम मौके पर पहुंचे।

जानकारी के अनुसार सोमवार शाम नगीना क्षेत्र के गांव ज्ञानपुर मे एक गुलदार गन्ने के खेत मे छुपा बैठा था। जिसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी गई थी। सूचना पर नगीना वन रेंजर प्रदीप शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जाल लगाकर गुलदार का रेस्क्यू करने का प्रयास किया गया। तभी अचानक गुलदार ने वन रेंजर प्रदीप शर्मा के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। और वाहा से भाग गया।

आनन-फनान मे गुलदार के हमले मे जख्मी वन रेंजर को धामपुर क एक प्राइवेट हॉस्पिटल मे भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के मुताबिक घायल वन रेंजर के 14 टाके सिर मे आए है। जबकी 16 टाके बाजू मे आए है। उधर सूचना मिलने के बाद वन विभाग के उच्च अधिकारी वन रेंजर से घटना की जानकारी व हाल चाल लेने के लिए अस्पताल पहुंचे

उधर गुलदार द्वारा वन रेंजर पर हमला किये जाने के बाद गांव मे गुलदार ले दहशत फेल चुकी है। डीएफओ अरुण कुमार द्वारा सतर्क रहने की हिदायत दी गई। जबकी गांव ज्ञानपुर मे पिंजरा लगाने के निर्देश दिये गए है।

वही  वन रेंज तहसील चांदपुर के ग्राम सुल्तानपुर ग्रामीण जयसिंह के घर  में बारहसिंगा के आ जाने से गांव में अफरा तफरी का माहौल बन गया देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ लग गई ग्रामीणों ने बताया कि यह बारासिंघा जलीलपुर की ओर से कुत्तों के परेशान करने से गांव में आ पहुंचा

जिसमें ग्रामीण जयसिंह, अंकित, धर्मेंद्र, हापू, दिनेश आदि ग्रामीण ने बारहसिंगा को कुत्ते से बचाया और वन रेंजर दुष्यंत कुमार को जानकारी दी वन रेंजर दुष्यंत कुमार तत्काल मौके पर पहुंचे और बारहसिंगा को लेकर पशु अस्पताल जलीलपुर पहुंचे और प्राथमिक उपचार कराया बारासिंघा की हालत ठीक है वन रेंजर ने बताया स्थिति सही होने पर रात में बारहसिंगा को रिलीज कर दिया जाएगा

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ आफताब आलम की यह रिपोर्ट

©Bijnor express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!