Bijnor Express

सदर विधायक पति ऐश्वर्य चौधरी ने सभी आरोपों को निराधार बताकर जताया बड़ी साजिश का षड्यंत्र

Bijnor: नगर पंचायत के चुनाव को लेकर बिजनौर से बीजेपी के बड़े नेता वह पूर्व सांसद कुवँर भारतेन्दु और सदर विधायक पति मौसम चौधरी के बीच अन्दरूनी विवाद फिर से आयें सामने,

दरअसल कल बीजेपी कार्यकर्ता पूर्व सांसद भारतेंदु के नेतृत्व में बिजनौर पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह से बिजनौर से सदर विधायक के पति की शिकायत को लेकर मिलने के लिए आए थे,

पूर्व सांसद भारतेंद्र ने बताया कि एक कार्यकर्ता निपेंद्र के द्वारा सदर विधायक के पति से यह पूछने पर कि वे नगर पंचायत का चुनाव किस क्षेत्र से लड़ेंगे तो उस पर सदर विधायक के पति ने उन पर अभद्रता से बात करने का आरोप लगाया वही पीड़ित कार्यकर्ता निपेंद्र ने बताया कि जब उन्होंने नगर पंचायत के चुनाव को लेकर उनसे पूछा तो वे उस पर भड़क उठे,

पीड़ित निपेंद्र का कहना है की हल्दौर पुलिस एवं हीमपुर पुलिस द्वारा उसके घर पर दबिश दी गई तथा उसका फोन भी पुलिस द्वारा घर से ले लिया गया इसी की शिकायत को लेकर वह बिजनौर एसपी से मिलने आए हैं,

आपको बता दे कि पहले भी भाजपा विधायक पद के टिकट की दावेदारी को लेकर पूर्व सांसद भारतेन्द्र और सदर विधायक पति मौसम के बीच काफी जबरदस्त विवाद हुआ था,

वहीं नगर पंचायत चुनाव प्रकरण में हुए भाजपा के नेताओं के विवाद को लेकर सदर विधायक पति ऐश्वर्या ने बिजनौर एक्सप्रेस से बातचीत कर रखा अपना पक्ष,

उन्होंने अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को निराधार बताकर अपने खिलाफ किसी बड़े षड्यंत्र की बात कही परन्तु विपक्ष कभी अपने गलत इरादों में कामयाब नहीं हो पाएंगे।

उन्होंने उपरोक्त सम्बंध में बताया कि सदर विधायक को पिछले कई दिनों से लगातार रॉंग कॉल्स आ रही थी, उनको भी भी कॉल आयी जिससे उनको ऐसा आभास हुआ कि उनके व उनके परिवार के साथ कोई बड़ी साजिश का षडयंत्र कर रहा है तब उन्होंने आम नागरिक व अपने परिवार के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए इस पूरे प्रकरण की सूचना पुलिस को दी,

उन्होंने उपरोक्त पूरे प्रकरण को भाजपा हाई कमांड के सामने रखने की बात को कहा है,

पंचायत चुनाव प्रकरण में हुए भाजपा के नेताओं के विवाद को लेकर सदर विधायक पति ऐश्वर्या ने बिजनौर एक्सप्रेस से बातचीत कर रखा अपना पक्ष, आप उनका यह बयान हमारे bijnor Express you tobe चैनल पर देख सकते हैं,




*बिजनौर एक्सप्रेस से हमारे सवांददाता आक़िफ़ अंसारी की ये खास रिपोर्ट*

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!