Bijnor Express

मुस्लिम युवती से शादी कर पिंटू ने करवाया था उसका धर्मपरिवर्तन अब धोखा देकर अपने समुदाय की युवती को लेकर हुआ फरार

🔸गोरखपुर निवासी रोजी खातून ने पिंटू संग प्रेम प्रसंग के चलते कर दिया था अपने परिवार वह धर्म का त्याग,

🔸एक बच्चे का बाप होने के बाद भी पडोसी युवती को लेकर हुआ फरार,

Bijnor: गोरखपुर निवासी और बिजनौर की बहू एक विवाहित महिला ने उसके पति द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न वह धोखाधड़ी से परेशान होकर किरतपुर पुलिस से लगाई इंसाफ की गुहार,

दरअसल किरतपुर थाना क्षेत्र से 15 दिन पूर्व एक शादीशुदा युवक पिंटू एक युवती को लेकर फरार हो गया था जो कल थाने में पेश हो गये उनके मजिस्ट्रेट के बयान करा दिए गए थें और युवक एवं युवती को साथ भेज दिया गया था

परंतु इस प्रकरण में आज सुबह एक नया मोड़ आ गया युवक की पूर्व पत्नी रोजी खातून उर्फ आरती जो की तहरीर लेकर किरतपुर थाने पहुंची तथा उक्त युवक के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग कर रही है

प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 15 दिन पूर्व मोहल्ला सिंघाड़यान निवासी पिंटू पुत्र अमर सिंह एक मोहल्ले की युवती को लेकर फरार हो गया था जिसमें युवती के भाइयों द्वारा तहरीर किरतपुर थाने में दी गई थी

जिसमें यह लिखा गया था कि वह पहले से ही शादीशुदा है एवं एक बच्ची का पिता भी है युवती के परिजनों का आरोप है कि हिंदू विवाह अधिनियम एक्ट के अंतर्गत युवक दूसरा विवाह कैसे कर सकता है

उधर पहली पत्नी जोकि अपनी डेढ़ साल की पुत्री के साथ इंसाफ के लिए किरतपुर आई है युवक की पहली पत्नी ने बताया कि उसका नाम रोजी खातून उर्फ़ आरती पुत्री एजाज अहमद निवासी ग्राम घोसीपुरवा कस्बा थाना शाहपुर जिला गोरखपुर है

युवक गोरखपुर में काम करता था जहां उस का युवक पिंटू से प्रेम संबंध हो गया उसके बाद युवती ने हिंदू धर्म स्वीकार कर लिया एवं युवक के साथ 16 march 2019 को तहसील नजीबाबाद जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश में कोर्ट मैरिज कर ली

यह महिला डेढ़ साल तक पिंटू के घर किरतपुर में भी रही 2 महीने पूर्व अपने मायके गयी हुई थी उसकी गैरमौजूदगी में पिंटू युवती को लेकर फरार हो गया एवं उसके साथ शादी कर कर ली युवती का कहना है उसे इंसाफ दिलाया जाए इस संबंध में थाना किरतपुर में वह तहरीर देने आई है

बिजनौर की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू टयूब चैनल Bijnor Express पर भी जुड़ सकते हैं,

किरतपुर से हिमांशु भारती की यह रिपोर्ट

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!