Bijnor Express

बिजनौर : विवाहिता की संदिग्घ परिस्थितियों में मोत, लड़की पक्ष ने लगाया ससुराल पर दहेज़ के लिए हत्या करने का आरोप।

Reported By : उवैस ज़ैदी | बिजनौर एक्सप्रेस | Bijnor, UP | Updated : 06 जुलाई, 2021

बिजनौर के स्योहारा कल देर शाम अंजुम पुत्री खुर्शीद निवासी लालपुर गोसाई थाना व पोस्ट ठाकुरद्वारा मुरादाबाद की शादी लगभग तीन वर्ष पूर्व सलमान पुत्र अनवर निवासी ग्राम सिपाहियों वाला टांडा थाना स्योहारा ज़िला बिजनोर जो अभी हाल है में मधुपुरा स्योहारा में रहता है,

मृतका के परिजनों का आरोप है के शादी के बाद से अनवर उसकी पत्नी नूरजहा पति सलमान व नन्द शबनम व उसका पति मृतका को दहेज के लिए प्रताठित करते थे..

मृतका के परिजनो का आरोप है कि सुसराल पक्ष कार व 4 लाख मांग रहे थे..ज्ञात रहे के म्रतक गर्भवती थी व उसके पूर्वमें भी 2 बच्चे है..

म्रतक अंजुम के परिजनों ने बताया कि अंजुम ने फोन करके बताया था के इनकी मंशा ठीक नही है ये किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते है..

अंजुम ने अपने परिजनों को जब इसकी सूचना दी तब दिनांक 05:07:2021 को मृतका के परिवार वाले उसको लेने आये तब उन्हें पता चला के अंजुम को बहुत मारा पीटा गया है वो उसे तुरन्त अस्प्ताल लेकर गए जहाँ डॉ ने बताया के इनकी मोत काफी पहले हो गयी है..

परिवार जन अंजुम की लाश को लेकर थाने स्योहारा पहुचे व कार्यवाही कि मांग की..
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया..

अन्य खबरों के लिए बिजनौर एक्सप्रेस की मोबाइल एप्लीकेशन आज ही डाऊनलोड करें ।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mzcoder.express

बिजनौर एक्सप्रेस पर बने रहने के लिए धन्यवाद 😊

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!