Bijnor Express

प्रेम प्रसंग के चलते हुईं थी हल्दौर में दूधिया की हत्या, बिजनौर एसपी ने किया खुलासा

Bijnor: 3 दिन पहले दिनदहाड़े हुई दूधिया की हत्या को लेकर आज एसपी ने हत्या का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

पुलिस ने सर्विलांस के माध्यम से इस घटना को अंजाम देने वाले दोनों लोगों का पता लगाया और मुखबिर की सूचना पर बालकिशन चौराहे से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया

हल्दौर थाना क्षेत्र के खतापुर को जाने वाले रास्ते पर 26 जून को अज्ञात बदमाशों द्वारा राजवीर नाम के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या को लेकर मृतक की पत्नी राजो देवी ने हत्या की तहरीर हलदौर थाने में दी थी।

एसपी के दिशा निर्देश पर हत्या की घटना के खुलासे के लिए हलदौर थाने की पुलिस व स्वाट टीम को लगाया गया था। पुलिस द्वारा छानबीन करने में पता चला कि मृतक राजवीर का अनमोल नाम के व्यक्ति की बहन से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

इस प्रेम प्रसंग को लेकर कई बार अनमोल द्वारा राजवीर को समझाया भी गया था। लेकिन मृतक राजवीर लगातार अनमोल की बहन से मिल रहा था।इसको लेकर अनमोल ने अपने तहरे भाई हिमांशु के साथ मिलकर आरोपी की गोली मारकर 3 दिन पहले हत्या कर दी थी और मौके से फरार हो गए थे।

एसपी ने इस घटना को लेकर बताया कि पुलिस ने सर्विलांस टीम के माध्यम से इस घटना का खुलासा किया है और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।इस घटना में पुलिस ने हिमांशु और अनमोल को गिरफ्तार किया है

मृतक राजवीर का अनमोल की बहन से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसके चलते अनमोल ने अपने तहरे भाई के साथ मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया था।पुलिस दोनों हत्यारों को गिरफ्तार करके जेल भेज रही है।

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!