▪️कुवैत वह सउदी अरब में दो बिजनौरियो की मौत से परिजनों में मचा कोहराम,
बिजनौर के दो लोगों की अरब देशों में मौत से बिजनौर में अपने लाडलों के लौटने का इंतजार कर रहे परिजनों में कोहराम मच गया है, नजीबाबाद क्षेत्र के ग्राम ज्वाली लाला निवासी मोबीन उर्फ़ मुन्ना और शेरकोट निवासी उस्मान पुत्र शमीउल्लाह की सऊदी अरब में मौत से परिजनो मे कोहराम मच गया,
दरअसल पहला मामला नजीबाबाद क्षेत्र के ग्राम ज्वाली लाला निवासी मोबीन उर्फ़ मुन्ना का जिनकी कुवैत में अचानक मौत से कुवैत में रहे ग्राम वासियों वह बिजनौरवासियों में शोक की लहर दौड़ गई वहीं उनको घर भेजने के लिए प्रयास शुरू कर दिए गए, आज दोपहर 1:30 बजे ही ज्वाली लाला निवासी मोबीन उर्फ़ मुन्ना अपने गांव पहूंचे जहाँ उनको सुपुर्द खाक किया गया, वहीं उनके जनाज़े में हजारों लोग शामिल हुए,
वहीं दूसरा मामला आज का ही है जहाँ सउदी अरब से बिजनौर के शेरकोट निवासी उस्मान पुत्र शमीउल्लाह की सऊदी अरब से मौत की खबर आई, सउदी अरब से शमीउल्लाह को भी शेरकोट में स्थित इनके घर भेजने के लिए प्रयास जारी हैं,
आप को बता दे कि पिछले वर्ष भी कोरोना महामारी के दौरान कई बिजनौरवासियों की अरब देशों में जान चलीं गयीं थी, जिससे लोगों में भय पैदा हो गया था, वहीं फिर से हुईं इन दो मौतों के बाद लोगों में सनसनी फैल गई है, और अब ज्यादातर लोगों को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि, रोटी चटनी से खाओ लेकिन अपने बच्चों और अपने परिवार के साथ रहो,
कुवैत में हिरासत में लिए गए भारतीय सीरियल किलर ने सेंट्रल जेल में की आत्महत्या – BijnorExpress.com*http://3b6.e00.mywebsitetransfer.com/gulf-news/indian-serial-killer-detained-in-kuwait-commits-suicide-in-central-jail/
आप को बता दे कि अरब देशों में कार्यरत विदेशी कामगारों की मौत के बाद उसको वतन भेजने के लिए काफ़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है यहीं कारण है कि कुछ लोगों को अपने देश की मिट्टी नशीब होतीं और कुछ लोग महरूम रह जाते हैं,
बिजनौर की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू टयूब चैनल bijnor express पर भी जुड़ सकते हैं लिंक नीचे मौजूद हैं
©Bijnor express