Bijnor Express

बिजनौर में जमीन विवाद को लेकर दिन दहाड़े चली गोली, गोली लगने से पिता की की मौत दो पुत्र घायल

खेत को समतल करने वाले पाठे के लिए लगाए गए चोरी के आरोप को लेकर दो पक्षो के बीच चली गोली और चाकूओं के हमले से एक पक्ष के व्यक्ति की मौत हो गई जबकि उसके दो पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया वंही गंभीर दो युवकों को हायर सेंटर रेफर किया गया।

दरअसल बिजनौर कोतवाली शहर के गांव स्वाहेड़ी में आज सुबह एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। जिसमें गोली लगने से तीन लोग घायल हो गए। दो पक्षों के बीच हुई गोली बारी में राशन डीलर देवेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दो बेटे अतुल और मोहित गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई। अस्पताल में घायलों की हालत गम्भीर देखते हुए डाक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली गई, वंही फोरेसिंक टीम भी मौके पर पहुंचकर जाँच पड़ताल में जुट गई है।

एसपी द्वारा बताया गया कि इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किये जा रहे हैं जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके ऊपर एनएसए की कार्यवाही की जाएगी

बिजनौर से हमारे संवाददाता तुषार वर्मा की रिपोर्ट।

© Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!