Bijnor Express

दिगंबर से किसी भाकियू पदाधिकारी ने नजदीकियां बढ़ायी तो तुरंत होगा निष्कासित

बिजनौर में किसानों के कद्दावर नेता कहें जाने वाले दिगम्बर सिंह से नजदीकियों के चलते 6 भाकियू पदाधिकारियों के निस्काषन के बाद भाकियू जिला अध्यक्ष चौधरी कुलदीप सिंह ने भाकियू पदाधिकारियों को चेताते हुए दो टूक कहां कि अगर संगठन का कोई भी जिम्मेदार पदाधिकारी दिगम्बर के साथ या अन्य किसी संगठन के कार्यक्रम में दिखाई देता है तो उस पदाधिकारी को तुरन्त भाकियू से निष्कासित किया जाएगा

बुधवार को प्रेस को जारी एक बयान में जिला अध्यक्ष चौधरी कुलदीप सिंह ने कहां कि किसानों को अपने हकों के लिए बाबा महेंद्र सिंह टिकैत ने ही बोलना और लड़ना सिखाया और आज तक किसान की कोई भी लड़ाई हो वो टिकैत परिवार के नेतृत्व में ही लड़ी व जीती गई है और भाकियू ही एकमात्र ऐसा संगठन है जिसमे किसानों के हित संरक्षित है इसलिए जिले का कोई भी किसान या भाकियू पदाधिकारी किसी भी बहकावे में न आए और अपने भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए हर किसान को भाकियू को मजबूत करना होगा तभी किसान का भला हो सकता हैं।

उन्होंने भाकियू से भाकियू अराजनैतिक में गए दिगंबर सिंह पर किसान विरादरी को धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहां कि टिकैत परिवार ने दिगंबर को दिगंबर सिंह बनाया जिसकी वफादारी में टिकैत परिवार का गोबर उठाने की घोषणा करने वाला अब टिकैत परिवार में कमियां निकलकर अपना स्वार्थ सिद्ध न होने पर दूसरे संगठन में किसानों का भला करने का ड्रामा रचकर किसानों को गुमराह करने का प्रयास कर रहें परंतु अब जिले का किसान किसान दिगंबर व दिगंबर की नौटंकी को ठीक से समझ गया है कि जो टिकैत परिवार का वफादार नही हुआ तो किसान का क्या वफादार होगा उन्होंने कहां कि अब किसान किसी के बहकावे में नहीं आने वाला।

भाकियू जिला अध्यक्ष चौधरी कुलदीप सिंह ने भाकियू के जिला उपाध्यक्ष राजीव राठी को एक कथाकथित सरकारी संगठन के कथाकथित नेता के इशारे पर नांगल थाना अध्यक्ष द्वारा थाने में बुलाकर डराने धमकाने के मामले में जिला पुलिस प्रशासन से शीघ्र जवाब लेने की चेतावनी देते हुए कहां कि अगर किसी भी भाकियू पदाधिकारी का प्रशाशन शोषण करना चाहेगा तो उसे मुंह तोड़ जबाव दिया जायेगा परन्तु किसी भी भाकियू पदाधिकारी का अपमान बर्दास्त नही किया जाएगा।

बिजनौर की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू टयूब चैनल bijnor express पर भी जुड़ सकते हैं लिंक नीचे मौजूद हैं

Report by bijnor express

©Bijnor express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!