Bijnor Express

छीनाझपटी में छोटी भाई से चली गोली बड़े भाई को लगी, इलाज के दौरान हुई मौत

बिजनौर से बड़ी खबर आ ही है दो सगे भाइयों में चली गोली से मची अफरा तफरी। लाइसेंसी बंदूक से निकली गोली से बड़े भाई हुआ घायल। इलाज के दौरान बड़े भाई ने तोड़ा दम। घर मे मामूली कहासुनी को लेकर भाईयों में बढ़ा था विवाद पुलिस ने आरोपी युवक को असलहा सहित किया गिरफ्तार।पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम।

दरअसल यह पूरा मामला जनपद बिजनौर के थाना चांदपुर क्षेत्र के दतियाना इलाके का है जहां पर रात्रि 8:00 बजे ब्रजवीर का अपने भाई उपेंद्र से लाइसेंसी बंदूक 12 बोर डबल बैरल को खेत पर ले जाने को लेकर विवाद व छीना झपटी में अचानक चली गोली, गोली रूपेंद्र के पेट मे लग गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, परिजनों द्वारा घायल अवस्था मे रूपेंद्र को इलाज के लिए मेरठ ले जाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवा दिया गया। वही मृतक के पिता की तहरीर पर आरोपी ब्रजवीर के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 311/ 22 धारा 304 भादवी पंजीकृत किया गया है, पुलिस ने आरोपी ब्रजवीर को हिरासत में ले लिया है और विधिक कार्यवाही प्रचलित है, घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

बिजनौर की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू टयूब चैनल bijnor express पर भी जुड़ सकते हैं लिंक नीचे मौजूद हैं

छोटी भाई से चली गोली बड़े भाई को लगी, इलाज के दौरान हुई मौत।

चाँदपुर से हमारे संवाददाता आफ़ताब अलाम की रिपोर्ट।

© Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!