▪️नजीबाबाद में एसपी धर्मवीर सिंह ने किया समीपुर गंगा नहर चौकी का लोकार्पण।
जनपद बिजनौर में नजीबाबाद कोटद्वार रोड पर समीपुर गंगा नहर चौकी का एसपी डाक्टर धर्मवीर सिंह ने फीता काटकर लोकार्पण किया। बदमाशों मे खौफ पैदा करने के लिये जनपद बिजनौर मे एसपी पुलिस चौकियों का लोकार्पण कर रहे है
एसपी धर्मवीर सिंह के जनपद में आने के बाद से लगतर पुरे जनपद में पुलिस चौकियों का जाल बिछाया जा रहा है इससे अपराध व दुघर्टनाओ में कमीं आएगी इस अवसर पर एसपी धर्मवीर सिंह ने कहा कि पुलिस का काम पीड़ित को न्याय दिलाना है, जो प्राथमिकता पर होना चाहिए।
पुलिस चौकी पर आने वाले पीड़ितों को तत्काल न्याय दिलाना पुलिस की प्राथमिकता रहेगी इस दौरान एसपी सिटी डॉक्टर प्रवीन रंजन, एसडीएम नजीबाबाद मनोज कुमार, सीओ नजीबाबाद गजेंद्र पाल सिंह ,थाना निरीक्षक दिनेश चंद्र गौड़ ,राजा भारतेद्र सिंह ,कपिल सर्राफ, हर्षित सर्राफ, राजकुमार प्रजापति ,ईशम सिंह ,मीडिया से पत्रकार बंधु और गणमान्य लोग उद्घाटन के दौरान उपस्थित रहे।
नजीबाबाद से हमारे संवाददाता वसीम बारी की रिपोर्ट
© Bijnor Express