Bijnor Express

बिजनौर के नहटौर से लापता हुई 4 वर्षीय बच्ची का शव गांव के पास ईख के खेत में पड़ा मिला, परिजनों में मचा कोहराम

Bijnor: नहटौर थाना क्षेत्र के ग्राम से लापता हुई चार वर्षीय बच्ची का शव गांव के समीप ईख के खेत में पड़ा मिला।जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को शील कर पीएम के लिए भेज दे।

आप को बता दे कि मंगलवार को क्षेत्र के गांव अकबरपुर देवमल निवासी अंकुर कुमार की चार वर्षीय बच्ची अनामिका सुबह चाय पीकर खेलने के लिए गई थी। गांव के समीप स्थित स्कूल में बच्ची खेल रही थी।स्कूल की छुट्टी होने बाद तक भी बच्ची घर नही पहुंची थी।परिजनों ने बच्ची के घर ना पहुंचने के बाद सभी सम्भावित स्थानों पर तलाश किया था।जिससे बच्ची का कही पता नही चला था।

परिजनों ने थाने पहुंचकर पुलिस को बच्ची की बरामदगी की तहरीर दी थी।पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए बच्ची को तलाश किया।लेकिन बच्ची का कही अता पता नही चला।
आज सुबह खेतो पर जा रहे किसानो ने बच्ची का शव गांव के ही जंगल मे पड़ा देखा।जिसकी सूचना परिजनों को दी गई।जिससे परिजनों मे बच्ची का शव देखकर कोहराम मच गया।

सूचना मिलते ही मौके पर एसपी पूर्वी ओमवीर सिंह,सीओ धामपुर अजय कुमार अग्रवाल,कोतवाल सतेन्द्र सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे। और बच्ची के शव को शील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।परिजनो ने बच्ची के हत्या की आशंका जताई है।पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

बिजनौर में लापता हुई 4 वर्षीय बच्ची का शव खेत में मिला। परिजनों में मचा कोहराम, पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा।

नहटौर से हमारे संवाददाता मौहम्मद फैज़ान की रिपोर्ट ।

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!