Bijnor Express

बिजनौर के स्योहरा में इंसानियत हुईं शर्मसार, भीषण गर्मी में दिव्यांग को नही हुआ पानी नसीब

जनपद बिजनौर के स्योहरा में गर्मी बढ़ते ही आम जनता को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा। हैंडपंप खराब पड़े हैं, इस कारण लोगों को पेयजल की दिक्कत हो रही है। नगर में यूं तो दो दर्जनो से अधिक हैंडपंप हैं। लेकिन इनमें से कई तो सालों से खराब पड़े हैं। कई हल्की सी कमियों के कारण भी खराब पड़े हैं।

स्थानीय लोगों की माने तो दूर दूर तक हैंडपंप न होने की वजह से पानी के लिए जहां स्थानीय लोगों को परेशान होना पड़ता है वहीं राहगीरों को भी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं इसी कारण आज इंसानियत उस वक़्त शर्मसार हो गयी जब एक दिव्यांग पानी की प्यास बुझाने के लिए अपनी व्हील चेयर से उतर कर हैंड पंप तक पानी पीने आया

लेकिन उसे पानी नसीब नही हुआ उसको किया मालूम था यह स्योहारा है यहां राजनीति सिर्फ फ्लेक्सी बोर्ड पर शुभकामनाएं देकर ओर लोगों को गुमराह करके की जाती है दिव्यांग नल चलाकर खाली हाथ बिना पानी पिये लौटकर चला गया। लोगो का कहना है हैंडपंप अगर सही भी हो जाते हैं तो सिर्फ काम चलाऊ के लिए होते है उसके बाद भी पानी साफ नही आता

स्योहरा से हमारे संवाददाता उवैस ज़ैदी की रिपोर्ट।

© Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!