Bijnor: नजीबाबाद में सरफिरे युवक ने दिनदहाड़े बीच बाजार में छुरे से एक युवक पर जानलेवा हमला करने पर बाजार में हड़कंप मच गया नगर के जोगिरमपुरी चौराह पुलिस चौकी के सामने
आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया
देखते ही देखते नौबत छुरे पर आ गई। एक सरफिरे युवक ने दूसरे युवक पर दिनदहाड़े बीच बाजार में छुरे से वार कर घायल कर दिया। दिनदहाड़े बीच बाजार में युवक पर छुरे से जानलेवा हमला करने से बाजार में हड़कंप मच गया
घटना की सूचना पर पहुची पुलिस ने आरोपी युवक को छुरे के साथ मौके से गिरफ्तार कर लिया है। स्थानीय पुलिस ने घायल को उपचार के लिए नगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। रविवार को दोपहर नगर के रायपुर अड्डे पर जोगीरम्पुरी निवासी मौहम्मद शारिक व साहिल के बीच पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हो गया।
बताया जाता है कि इसी दौरान शारिक ने साहिल पर छुरे से ताबड़तोड़ जानलेवा हमला कर साहिल बुरी तरह घायल हो गया। सूचना पर पहुची पुलिस ने शाहिल को गंभीर अवस्था में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वही आरोपी युवक शारिक को पुलिस ने छुरे के साथ मौके से गिरफ्तार कर लिया है
बिजनौर की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू टयूब चैनल bijnor express पर भी जुड़ सकते हैं लिंक नीचे मौजूद हैं,
नजीबाबाद से हमारे संवाददाता डॉक्टर वासीम बारी की यह रिपोर्ट
©Bijnor express