Bijnor Express

बिजनौर के नगीना से प्रेमी नाना द्वारा अपहरण की गई बच्ची को पुलिस ने नाना की प्रेमिका से किया बरामद

बिजनौर के नगीना में 19 अप्रैल को प्रेमी नाना द्वारा अपहरण की गई एक माह की बच्ची को पुलिस ने नाना की प्रेमिका से बरामद कर लिया है। बच्ची को पाकर पीड़ित परिजनो ने पुलिस का आभार व्यक्त किया है और पीड़ित परिजन काफी खुश दिखाई दिए

गौरतलब है कि नगीना निवासी जफर खुशबू नाम की महिला से बेहद प्रेम करता था खुशबू के कोई संतान नही थी तभी जफर ने उसे बच्चा देने की बात कही और कलयुगी जफर ने नगीना जाकर अपनी ही एक महीने की धेवती का अपहरण कर लिया और अपनी प्रेमिका खुशबू को 50 हजार में बेच दिया था, जिसमें 10 हजार की रकम तुरंत मिल गयी और बाकी बची रकम एक माह देने की बात कही गयी थी,

तभी से बिहार के कटिहार निवासी प्रेमिका खुशबू बच्ची लेकर फरार चल रही थी जिसे आज पुलिस ने मुरादाबाद से गिरफ्तार कर लिया और मासूम बच्ची को भी बरामद कर लिया है बरामद की गई बच्ची को उनके परिजन को सौंप दिया है। बच्ची को पकड़ पीड़ित परिजन काफी खुश दिखाइ दिए और पुलिस का आभार व्यक्त किया ।घटना शामिल सभी को जेल भेज दिया गया है

बिजनौर से हमारे संवाददाता दिनेश कुमार प्रजापति की यह रिपोर्ट

©Bijnor express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!