Bijnor Express

बिजनौर में कलयुगी मामा ने नाबालिग भांजी के साथ बलात्कार कर किया रिश्तों को तार-तार

जनपद बिजनौर के थाना शिवाला कला क्षेत्र में एक ईंट के भट्टे पर काम करने वाले लेबर के दो परिवार रहते थे इसमें से रिश्ते मामा ने अपनी नाबालिग भांजी के साथ बलात्कार की घटना को दिया अंजाम क्षेत्रान्तर्गत नाबालिग भांजी से दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार।

थाना शिवालाकलां क्षेत्रान्तर्गत एक ईट भट्ठे पर जनपद सम्भल निवासी अपने परिवार सहित मजदूरी (ईंट पाथने का कार्य) करता है वही उसका साला अजय व ससुर निवासीगण रजोड़ा थाना सलेमपुर जनपद बुलन्दशहर भी मजदूरी (ईंट पाथने का कार्य) करते है।

आज दिनांक 02.05.2022 को वादी द्वारा थाना शिवालाकलां पर तहरीर दी कि उसकी पत्नी तथा ससुर ईट पाथने के लिये गये हुये थे तभी अजय उम्र 18 वर्ष द्वारा अपनी भांजी उम्र करीब 09 वर्ष के साथ दुष्कर्म किया

पीड़िता व अभियुक्त सगे मामा भांजी तहरीर के आधार पर थाना शिवालाकलां पर मु0अ0सं0 82/22 धारा 376 भादवि व धारा 5/6 पॉक्सो अधि0 बनाम अजय उपरोक्त पंजीकृत किया गया। अभि0 अजय को थाना शिवालाकलां पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है पीड़िता को मेडिकल हेतु भेजा गया है। विधिक कार्यवाही प्रचलित है

धामपुर से हमारे संवाददाता दिनेश कुमार प्रजापति की यह रिपोर्ट

©Bijnor express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!