Bijnor Express

शेरकोट में स्थित खो बैराज बड़ी नहर बनी यमराज फिर से डुबा युवक तलाश जारी

बिजनौर के शेरकोट में स्थित खो बेराज बड़ी नहर मे एक और युवक के डूबने की खबर से नगर मे हड़कम मच गया जनपद बिजनौर के क़स्बा शेरकोट के अंतर्गत आने वाले खो बेराज बड़ी नहर मे धर्मेंद्र सैनी के डूबने से परिवार में कोहराम मच गया है

आप को बताते दे कि शेरकोट के ग्राम मुस्तफापुर तैय्यब के निवासी धर्मेंद्र सैनी पुत्र बाबू का 45 वर्ष खो बेराज बड़ी नहर मे डूब गये जिससे परिवार मे हाहाकार मच गया गोताखोर द्वारा डूबे युवक को निकलने का पूर्ण प्रयास किया जा रहा है खबर मिलने तक प्रयास जारी था युवक का कुछ पता नहीं चला सका था,

दरअसल पिछले महीने 21 तारीख में इसी जगह पर अजीम नामक एक और अन्य युवक भी डूब गया था, जब वह दोपहर 3 बजे नहाने के लिए गया था, जिसके बाद गोताखोरों ने उसकी तलाश कर अगले दिन शव को नहर में ढूंढ लिया था,

शेरकोट से हमारे संवाददाता सुहैल इदरीसी की रिपोर्ट

©Bijnor express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!