Bijnor Express

पूरी अकीदत तथा शांतिपूर्ण ढंग से अदा हुईं अलविदा जुमे की नमाज़

बिजनौर में अलविदा जुमे को लेकर पुलिस रही चप्पे-चप्पे पर अलर्ट, ड्रोन कैमरों से नजर रखी गयीं कल अलविदा जुमे की नमाज को लेकर जनपद बिजनौर में पुलिस चप्पे-चप्पे पर अलर्ट रही वही डॉ धर्मवीर सिंह एसपी बिजनौर जिला अधिकारी उमेश मिश्रा भी जुमे की नमाज को लेकर सतर्क दिखाई दिए

रमजान माह के चौथे जुमे को अलविदा जुमा की नमाज अदा की गई। अलविदा जुमा नमाज को लेकर मस्जिदों में नमाजियों की भारी भीड़ उमड़ी। तमाम रोजेदारों ने रोजा रखते हुए अलविदा जुमे की नमाज अदा की और रात में तरावीह की नमाज अदा की।

जुमे की नमाज के बाद मुल्क व कौम की तरक्की की दुआ की गई। गांव से लेकर शहर तक जामा मस्जिद में अलविदा जुमा की नमाज अदा कर अल्लाह के बताए रास्तों पर चलने की हिदायत दी गई और माह ए रमजान में बरसने वाली अल्लाह की रहमतों और बरकतों को बताया।

कहा कि अल्लाह इस एक महीने में अपनी रहमतों की बारिश करता है, हर मुसलमान पर रोजा फर्ज है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी रमजान के चौथे व अलविदा जुमे पर क्षेत्र की मस्जिदें भरी रही। सुरक्षा की दृष्टि से नगर व ग्रामीण क्षेत्र की सभी मस्जिदों पर भी सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस का कड़ा पहरा प्रातः से रहा

बिजनौर से हमारे संवाददाता दिनेश कुमार प्रजापति की रिपोर्ट।

© Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!