Bijnor Express

Bijnor: होली की चौपाई में बज रहे डीजे बंद कराने को लेकर दो समुदायों के बीच हुआ विवाद

▪️शेरकोट में होली की चौपाई में बज रहे डीजे बंद कराने को लेकर दो समुदायों के बीच हुआ विवाद

▪️मारपीट व पथराव में महिला सहित चार घायल, केस दर्ज, तीन गिरफ्तार।

बिजनौर के शेरकोट में बीती रात नगर में निकल रही चौपाई मे डीजे बजाने को लेकर अलग-अलग समुदाय के दो पक्षों में झगड़ा होने से चार लोग घायल हो गये पुलिस ने दो दर्जन से अधिक लोगों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है,

नगर के मोहल्ला मोहल्ला नोंधना निवासी जगदीश पुत्र मंगू सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शनिवार रात्रि मोहल्ले के ही कुछ युवक चौकी निकाल रहे थे जैसे ही उक्त लोग हबीबुल्ला पुत्र इनायतुल्ला के मकान के पास पहुँचे तो वहा डीजे बजाने को लेकर दूसरे समुदाय के शमीम पुत्र शफीक ने आकर डीजे बंद करने को कहा जिस पर उन्होंने इसका कारण पूछा तो वह मारपीट करने लगा इसी दौरान शमीम के बुलाने पर बीस से पच्चीस अन्य लोग वहां पहुंच गये तथा उन्होंने मारपीट और पथराव शुरू कर दिया। जिसमे निखिल पुत्र खुशीराम सुमित पुत्र जगदीश व माया पत्नी स्व पप्पू घायल हो गये,

घटना की सूचना पर एस पी पूर्वी ने घटना स्थल पर पहुँच स्थिति का जायजा लिया लिया थाना अध्यक्ष मनोज परमार ने बताया कि चौदह नामजद व दस अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर दिया हैं तथा इमरान पुत्र शमीउल्लाह अंजला पुत्र इमरान व अयाज पुत्र हमीदुल्ला को गिरफ्तार कर लिया गया उधर दूसरे पक्ष के शमीम पुत्र शरीफ ने थानाध्यक्ष को तहरीर देकर आरोप लगाया कि बीती रात वह पत्नी को दवाई दिला कर लौट रहा था जहां उनके घर के पास ही सैनी समाज के आधा दर्जन लोगों ने एक राय होकर हम पर जानलेवा हमला किया व उसकी बीबी को पकड़ लिया

प्रार्थी ने किसी तरह ताहिर के मकान में घुस कर अपनी व बीबी की जान बचाई नष्ट मनोज परमार ने तहरीर की पुष्टि की रात्रि के समय दो समुदाय के बीच झगड़े की खबर तेजी से फैल गयी घटना की गम्भीरता को समझते हुए पुलिस पुलिस क्षेत्राधिकारी अफजलगढ़ सुनीता दहिया मौके पर पहुँची गई अफजलगढ़ व रेहड़ पुलिस भी घटना स्थल पर नजर आया फिलहाल माहौल शांतिपूर्ण हैं सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल तैनात कर दिया गया है

शेरकोट में होली की चौपाई में बज रहे डीजे बंद कराने को लेकर दो समुदायों के बीच हुआ विवाद। मारपीट व पथराव में महिला सहित चार घायल, केस दर्ज, तीन गिरफ्तार।

रिपोर्ट : बिजनौर एक्सप्रेस

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!