▪️ट्रैक्टर के रुटरवेटर में कटकर संजय नामक किसान की दर्दनाक मौत।
बिजनौर के धामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सप्पर सिक्योर उर्फ खदाना में किसान खेत में ट्रैक्टर से जुताई कर रहा था अचानक उसका ट्रैक्टर किसी पेड़ से टकरा गया ट्रैक्टर के पेड़ से टकराने पर किसान रोटावेटर के नीचे गिर गया चलते रोटावेटर में गिरने से ट्रैक्टर स्वामी की रूटर में कट कर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और ट्रैक्टर खुद चलकर गड्ढों में जा गिरा
![](http://3b6.e00.mywebsitetransfer.com/wp-content/uploads/2022/04/IMG-20220427-WA0203.jpg)
जब राहगीरों ने इस घटना को देखा तो उन्होंने 112 नंबर पर कॉल की और मौके पर पहुंची पुलिस ने तफ्तीश कर अग्रिम कार्रवाई की ट्रैक्टर स्वामी की बॉडी के इतने टुकड़े हो चुके थे के उनको चुगना भी मुश्किल लग रहा था लेकिन फिर भी पुलिस प्रशासन ने अपनी कार्रवाई को पूरा करते हुए डेड बॉडी को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
बिजनौर की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू टयूब चैनल bijnor express पर भी जुड़ सकते हैं लिंक नीचे मौजूद हैं,
धामपुर से हमारे संवाददाता इसरार अहमद की रिपोर
© Bijnor Express