Bijnor Express

बिजनौर में प्रेमिका के पति पर जानलेवा हमला करने वाला प्रेमी अपने दो शूटरों सहित गिरफ्तार

बिजनौर के शेरकोट में प्रेम प्रसंग के चलते फिरौती देकर हत्या का प्रयास कराने वाले प्रेमी व उसके दो शार्प शूटर साथियों को घटना में प्रयुक्त छुरी मोटरसाइकिल और फिरौती की रकम सहित बिजनौर पुलिस ने गिरफ्तार किया है

दरअसल 26 अप्रैल को मोहम्मद साबिर ने थाना शेरकोट पर मुस्तकीम, मतीन व नईम द्वारा उसके ऊपर जान से मारने की नियत से हमला कर सड़क पर धक्का देकर फरार होने की तहरीर दी थी। जिसके बाद पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ धारा 307/324/120B के तहत मुकदमा पंजीकृत किया था।

वही शेरकोट पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पूर्वी के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी अफजलगढ़ के पर्यवेक्षण में पुलिस द्वारा नगीना हरेवली रोड पर ग्राम हरेवली के पास चेकिंग के दौरान उक्त घटना में संलिप्त तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों से जब कड़ाई से पूछताछ की गई, तो आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अपने दोस्त मुस्तकीम से 2 लाख में मोहम्मद साबिर को मारने की फिरौती की डिमांड की थी। जिसमें से उनके द्वारा 50 हजार रुपए एडवांस ले लिए गए थे और उनके द्वारा ग्राम मनियावाला में प्लॉट बेचने के दौरान षडयंत्र के तहत साबिर के ऊपर जान से मारने की नियत से हमला किया गया था।

आरोपी मुस्तकीम ने पुलिस पूछताछ में बताया कि लगभग 3 वर्ष पूर्व वह मदरसे में मौलवी था, इसी दौरान उसकी जान पहचान साबिर की पत्नी से हो गई थी और दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गए थे। मोहम्मद साबिर मुंबई में रहकर कार्य करता था और उसकी पत्नी घर पर रहती थी।

प्रेम संबंधों की जानकारी मोहम्मद साबिर को हो गई थी इसलिए उसको रास्ते से हटाने के लिए मुस्तकीम ने अपने दोनों दोस्त मतीन व नईम को साबिर को मौत के घाट उतारने के लिए 2 लाख में सौदा किया था। फिलहाल साबिर पर हुए जानलेवा हमले में वह बाल बाल बच गया जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए तीनो को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा तीनो आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है

बिजनौर से हमारे संवाददाता तुषार वर्मा की रिपोर्ट।

© Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!