▪️रातो रात काटे गए आम के हरे भरे 40-50 पेड़ बाघ के मालिक का कहना है कि रात के अंधेरे में पेड़ हुए चोरी,
बिजनौर के मंडावली थाना क्षेत्र के ग्राम भागूवाला का है जहाँ पर भागूवाला से नांगल सोती नहर के किनारे एक आम का हरा भरा बाग खड़ा था जिसमें 40 से 50 पेड़ आम के खड़े थे लेकिन रातों-रात उनको काट दिया गया और वहां से माल भी हटा दिया गया हमारे मीडिया कर्मी किसी कार्य से नहर से होकर गुजर रहे थे कि उन्होंने देखा कि कल तक जहां एक आम का हरा भरा बाग खड़ा था आज वहां पर कुछ भी नहीं है
मीडिया कर्मी ने जब वहां पर देखा तो वहां पर वन दरोगा नजीबाबाद नीतीश कुमार काटे गए पेड़ों की गोलाई नाप रहे थे जब दारोगा नितीश कुमार जी से पूछा गया कि यहां पर तो एक बाग खड़ा हुआ था तो वन दरोगा ने बताया कि यह बाग किसी भागूवाला के डॉक्टर का है जो कि भागूवाला में ही कार्यरत हैं दरोगा नीतीश कुमार ने जब उक्त डॉक्टर से बात की तो उन्होंने बताया कि मेरे बाग के पेड़ रात में चोरी कर लिए गए हैं
अब सोचने वाली बात यह है कि जहां से चंद मीटर की दूरी पर शराब का ठेका है जहां लोगों का तांता लगा रहता है और पुलिस की गस्त भी वहां पर रात भर रहती है 112 पुलिस की गाड़ी वहां पर अक्सर खड़ी देखी गई है वहां से 40 -50 पेड़ चोरी कैसे हो गए
सुनने में बड़ा अजीब सा लगता है 40 – 50 हरे पेड़ किसी के द्वारा कांटे भी गए होंगे फुल काटे हुए पेड़ों को किसी वाहन में चढ़ाया भी गया होगा वहां से वे पेड़ लेकर भी गए होंगे क्या यह सब 10 से 15 मिनट का काम लगता है जैसे कि कोई सुई चोरी हो गई हो कि चोर आए और उसको जेब में रखकर लेकर फरार हो गए और पुलिस को भी पता नहीं चला
अब देखना यह है कि पुलिस प्रशासन और वन्य पुलिस चोरों को पकड़ पाती है या नहीं, उधर वन दरोगा से बात हुई तो उन्होंने बताया कि विभाग के द्वारा कार्यवाही की जा रही है जिसमें f.i.r. दर्ज की जाएगी
बिजनौर की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू टयूब चैनल bijnor express पर भी जुड़ सकते हैं लिंक नीचे मौजूद हैं,
©Bijnor express