▪️सोशल मीडिया पर भ्रामक आपत्तिजनक मैसेज वायरल करने पर हुई कार्यवाही।
जनपद बिजनौर के थाना शेरकोट में सोशल मीडिया पर भ्रामक आपत्तिजनक मैसेज वायरल करने पर नौशाद पुत्र अब्दुल रशीद नि० मौ० शेखान करवा शेरकोट की तहरीर पर आरिफ ख्वाजा व शमीम निवासी मोहल्ला हकीमान निवासी शेरकोट को शेरकोट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
लिखित तहरीर में कहा गया कि कस्बा शेरकोट निवासी आरिफ ख्वाजा व शमीम अहमद द्वारा कस्बा शेरकोट में लोगो को इकट्ठा करके कहना कि अब तो मुस्लिमों की मस्जिदों से लाउड स्पीकर उतराये जा रहे है यह काम कल से शुरू हो जायेगा। इन दोनों ने एक मैसेज तैयार किया है व अपने अपने मोबाईलो से वायरल भी किया है आप लोग भी जितने भी ग्रुप हो सभी में आग की तरह भेजो ताकि सरकार की आंखे खुल जाये। सभी मुस्लिम लोग इकट्ठे होकर अपने धर्म को बचा लो यह सरकार मुस्लिम विरोधों काम कर रही है हिन्दुओं का पक्ष ले रही है.
इनके द्वारा एक विशेष समुदाय से मिलकर तथा सोशल मीडिया के माध्यम से धार्मिक उन्माद फैलाया जा रहा है जिससे लोगों में धर्म तथा सरकार के विरुद्ध विरोध की भावना उत्पन्न हो रही है जिससे सामाप्रदायिक दंगे होने की सम्भावना है न्यूज इण्डिया यू०पी० नामक व्हाट्सएप ग्रुप जिसका ग्रुप एडमिन अभियुक्त शमीम अहमद है व उक्त विषयक व्हाटसएप मैसेज अभियुक्त आरिफ ख्वाजा उपरोक्त द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप में भेजा गया। जिस पर संज्ञान लेते हुए शेरकोट पुलिस ने दोनो गिरफ्तार कर लिया
©Bijnor Express