Bijnor Express

बिजनौर में भीषण सड़क दुर्घटना राहुल की हादसे में मौत, अन्य बाइक सवार दो युवको की हालत चिंताजनक

Bijnor: घर लौट रहे राहुल की सड़क हादसे में मौत, बाइक सवार तीन युवको को एक तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। तेज रफ्तार कार की टक्कर से एक युवक की इलाज के लिए ले जाते समय मौत हो गई जबकि अन्य दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

दरअसल बिजनौर के हल्दौर थाना क्षेत्र के पैजनिया इलाके से ग्राम धारू वाला मंडावली निवासी तीन युवक बाइक से घर लौट रहे थे। घर लौटते समय तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे तीनो युवक गंभीर अवस्था मे सड़क पर गिर गए और काफी देर तक सड़क किनारे पड़े रहे। उधर कार चालक मौके पर ही अपनी कार छोड़कर फरार हो गया।

इस घटना में एक युवक राहुल वर्मा की मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस द्वारा कार को कब्जे में लेकर थाने ले जाया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।

बताया जा रहा है कि कार चालक शराब के नशे में था जिसके कारण तेज रफ्तार कार को कंट्रोल नहीं कर पाया, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ। पुलिस द्वारा कार को कब्जे में ले लिया गया और फरार कार चालक की तलाश में जुट गई है। उधर मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है

बिजनौर से हमारे संवाददाता तुषार वर्मा की रिपोर्ट।

© Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!