Bijnor Express

बिजनौर के धामपुर में कार का टायर फटने से चालक की हुई दर्दनाक मौत

▪️पीएनसी में सिविल इंजीनियर के पद पर तैनात दीपक सिसोदिया की कार का टायर फटने से दर्दनाक हुईं मौत थे,

Bijnor: धामपुर में नेशनल हाईवे पर तेज गति से दौड़ रही कार का टायर फटने से कार पलट गई हादसे में कार चालक की मृत्यु हो गई घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार धामपुर थाना क्षेत्र के गांव जैतरा निवासी 36 वर्षीय दीपक सिसोदिया पुत्र भागेश्वर सिंह पीएनसी कंपनी में सिविल इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे।

बताया जाता है कि रविवार दोपहर बाद वह लंच करने के बाद अपनी कार से वापस पुरैनी टोल प्लाजा स्थित कार्यालय जा रहे थे। जब वह नगीना मार्ग स्थित सारंगा पब्लिक स्कूल के पास पहुंचे तो अचानक उनके कार का अगला टायर फट गया। टायर फटने के बाद कार कई पलटी खाते हुए सड़क किनारे जाकर सीधी हो गई।

बताया जाता है कि दीपक ने कार का सीट बेल्ट नहीं बांध रखी थी जिससे कार पलटी खाते दौरान उसकी खिड़की खुल गई तथा दीपक खिड़की से अचानक बाहर आकर गिर गए। हादसे में में दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया। अत्यधिक रक्तस्राव होने के चलते दीपक की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

उधर हादसे के दौरान हाईवे से गुजर रहे राहगीरों ने जब यह दृश्य देखा तो वह भी हतप्रभ रह गए तथा राहगीरों ने सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तथा मृतक की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी।

हादसे के बाद पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर मृतक के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित मोर्चरी पर भिजवा दिया। उधर हादसे में दीपक की मृत्यु की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है धामपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा,

आप यह पूरी रिपोर्ट हमारे यू टयूब चैनल bijnor express पर भी देख सकते हैं लिंक नीचे मौजूद हैं,

धामपुर से हमारे संवाददाता दिनेश कुमार प्रजापति की रिपोर्ट

© Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!