Bijnor Express

बिजनौर में 45 वर्षीय शिक्षक ने अपने तमंचे से खुद को मारी गोली

खबर जनपद बिजनौर के थाना शेरकोट क्षेत्र से है, जहां आज गांव शहजादपुर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। 45 वर्षीय शिक्षक प्रकाश वीर ने अपने कमरे में तमंचे से खुद को गोली मार ली है।

बताया जा रहा है, कि वह मूत्राशय के कैंसर से पीड़ित थे और मानसिक रूप से भी काफी परेशान थे। दिव्यांग बेटे की चिंता और परिवार की जिम्मेदारियों के बोझ ने उसे यह कदम उठाने पर मजबूर कर दिया।

जनपद बिजनौर के हरेवली स्थित स्वात्री बाई फुले इंटर कॉलेज में पढ़ाने वाले प्रकाश वीर ने अपने कमरे में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली की आवाज सुनकर परिजन दौड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

परिजनों के अनुसार, प्रकाश वीर लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। और घर की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं थी। वह अपने दिव्यांग बेटे की चिंता में परेशान रहते थे, क्योंकि परिवार की पूरी जिम्मेदारी उन्हीं पर थी, उनकी मौत के बाद परिवार में दहशत का माहौल है

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ इसरार अहमद धामपुर

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!