Bijnor Express

बिजनौर में किरतपुर नहटौर मार्ग पर पेट्रोल पंप लूटने कोशिश करने वाले 3 बदमाशों को पुलिस ने घेराबंदी कर के पकड़ा

बिजनौर के नहटौर किरतपुर मार्ग पर दो दिन पूर्व तीन बदमाशों द्वारा पेट्रोल पंप स्वामी पर जानलेवा हमला व पंप पर लूट की घटना का प्रयास करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर तथा उनके पास से दो बाइक व एक अवैध तमंचा व 2 जिंदा कारतूस बरामद कर तीनों का संबंधित धारा में चालान कर दिया।

उल्लेखनीय हो कि  गांव गिलाडा निवासी विनिल कुमार त्यागी पुत्र शिवदयाल सिंह का शादीपुर मार्ग पर श्री शिवदयाल फिलिंग स्टेशन के नाम से पैट्रोल पंप है। बुद्धवार की देर शाम करीब 8 बजे विनिल त्यागी अपने पैट्रोल पंप पर थे।

इसी दौरान दो बाइक पर सवार तीन युवक उनके पास पहुंचे।तीनों ने गाली गलौज करते हुए विनिल त्यागी के साथ झड़प की तथा लूटने का प्रयास किया। साथ ही बदमाशों ने जान लेवा हमला करने के इरादे से तंमचे से उन पर फायर झोंक दिया।

जिसमें वे बाल बाल बचे। आत्मरक्षा में उन्होंने भी अपनी लाईसेंसी पिस्टल से फायर किया। जिसके बाद आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये।

सारी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। फुटेज के आधार पर उनकी पहचान काले उर्फ शुभम पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी बच्चेवाला, सोहित पुत्र अमीचन्द निवासी ग्राम नरगदी, अमित पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम करीमपुर मुबारक के रूप में हुई थी।

घटना की तहरीर पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीनों आरोपियों  के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाज शुरु कर दी थी।  पुलिस ने मुखबर की सूचना पर तीनों आरोपियों को नहटौर कोतवाली मार्ग ग्राम फतेहपुर के बाग से घेराबंदी करके पकड़ लिया।

पुलिस ने उनके पास से लूट की घटना को अंजाम देने के मामले में प्रयुक्त की गई दो मोटर साइकिल व एक अवैध तमंचा 2 जिंदा कारतूस सहित बरामद कर लिया।

पूछताछ के दौरान तीनों आरोपियों ने अपना नाम काले उर्फ शुभम पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी बच्चेवाला, सोहित पुत्र अमीचन्द निवासी ग्राम नरगदी, अमित पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम करीमपुर मुबारक बताया। पुलिस ने तीनों आरोपियों का संबंधित धारा में चालान कर दिया।

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ मोहम्मद फैजान नहटौर

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!