Bijnor Express

बिजनौर में होली खेलकर नहर में नहाने गया बबलू नहर में डूबा पांच दिन बाद मिली लाश

बिजनौर के शेरकोट क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। होली के दिन नहाते समय नहर में डूबे 42 वर्षीय युवक का शव 5 दिन बाद बरामद किया गया है

बढ़ापुर के गांव कठेर निवासी बबलू पुत्र हरीशचंद्र होली का त्योहार मनाने शेरकोट के गांव वाजिदपुर में अपनी रिश्तेदारी में आए थे। होली खेलने के बाद वह अपने फूफेरे ससुर राजकुमार के साथ शहजादपुर के पास हरेवली से आ रही पोषक नहर में नहाने गए। इसी दौरान बबलू नहर में डूब गए।

स्थानीय पुलिस ने गोताखोर की मदद से बबलू की तलाश शुरू की। तीन दिन तक सर्च करने के बाद भी कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद NDRF की टीम को बुलाया गया।मंगलवार सुबह करीब 10 बजे NDRF की टीम को सफलता मिली।

टीम ने शेरकोट मंधौरा रोड स्थित ईदगाह के पास पोषक नहर से बबलू का शव बरामद कर लिया। बताया गया कि लाश फूलने के बाद पानी के ऊपर आ गई थी।

थाना प्रभारी शेरकोट पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ इसरार अहमद धामपुर

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!