बिजनौर के नगीना तहसील के बढ़ापुर में एक विवाहिता के प्रेमी संग फरार होने का मामला सामने आया है। महिला ने अपने प्रेमी अरमान के साथ दो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। गांव इनायतपुर की रहने वाली महिला ने वीडियो में कहा कि उसने अपने प्रेमी के साथ कोर्ट मैरिज कर लिया है

महिला ने अपने पति पर परेशान करने का आरोप लगाया है। महिला ने वीडियो में चेतावनी दी कि अरमान को कोई परेशान न करे। उसने धमकी दी कि ज्यादा परेशान किया गया तो वह केस दर्ज करा देगी। जानकारी के अनुसार महिला दवाई लेने के बहाने घर से निकली

वह तीन बच्चों को छोड़कर 3 लाख रुपए नकद और 6 तोला सोना लेकर फरार हो गई। महिला ने दो वीडियो जारी किए हैं, जिनमें से एक 2 मिनट 7 सेकेंड और दूसरा 1 मिनट 55 सेकंड का है। बढ़ापुर थाना प्रभारी ने बताया कि 18 फरवरी को महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। वीडियो सामने आने के बाद मामले की जांच की जाएगी
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ ब्यूरो चीफ आफताब आलम
©Bijnor Express