Bijnor Express

चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर पथराव के विरोध में बिजनौर कलेक्ट्रेट पर आसपा ने दिखाया जोरदार गुस्सा

बिजनौर में नगीना सांसद एवं आजादी समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर मथुरा में हुए हमलें का विरोध करते हुए आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।

आजाद समाज पार्टी के नेता खुर्शीद मंसूरी ने कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर की सुरक्षा और बढ़ाई जाए। कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी को कलेक्ट्रेट हाऊस में ज्ञापन सौंपा 

आप को बता दे कि बिजनौर में आजाद समाज पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने नुमाइश मैदान में एकत्र होकर कलेक्ट्रेट तक प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने दलितों और पिछड़ों पर बढ़ते अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाई।

प्रदर्शनकारियों ने मथुरा जिले में पिछले 15 दिनों में हुई चार गंभीर घटनाओं का मुद्दा उठाया। मांट थाना क्षेत्र के गांव सिर्रेला में पिछड़े वर्ग के युवक वासुदेव बघेल की हत्या की गई।

रिफाइनरी थाना क्षेत्र के गांव करनावल में एक दलित परिवार की बेटियों की शादी में बाधा डाली गई और बारातियों पर हमला किया गया।सुरीर थाना क्षेत्र के भगत सिंह नगलिया गांव में चंद्रपाल और उनके परिवार पर की गई फायरिंग में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए।

मेरठ के सरधना में कालिंदी गांव में बारात पर हमला कर दुल्हन के जेवर लूट लिए गए। प्रदर्शनकारियों ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि सामंतवादी और जातिवादी तत्वों द्वारा अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग और धार्मिक अल्पसंख्यकों पर अत्याचार किए जा रहे हैं।

उन्होंने सांसद चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर हुए हमले का भी विरोध किया। प्रदर्शन में खुर्शीद मंसूरी, विवेक सेन  फहीम अंसारी, जितेंद्र राणा, शहजाद अहमद, तुफैल अहमद, प्रदीप दास और शहाबुद्दीन सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ ब्यूरो चीफ आफताब आलम

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!