Bijnor Express

बिजनौर के नगीना में रक्तदान महादान भारत सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट गोयल हॉस्पिटल के द्वारा रक्तदान शिविर आयोजितकिया गया

बिजनौर के नगीना में आज रक्तदान महादान भारत सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट गोयल हॉस्पिटल के द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया वही रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे नगीना थानाध्यक्ष तेजपाल सिंह, और पत्रकार यासिर शम्सी ने फीता काट कर शुभारम्भ किया और रक्तदान करने वाले रक्तवीरो को प्रशस्ति पत्र व गिफ्ट देकर सम्मानित किया

बताते चले कि रक्तदान शिविर में सुबह दस बजे से ही धामपुर रोड स्थित गोयल हॉस्पिटल में नगर से आए काफी संख्या में लोगों ने अपना रक्तदान किया।

इस मौके पर नजीबाबाद से आए डॉक्टर सुभाष जैन, वरुण पोखरियाल,प्रदीप सिंह,अजय सिंह,भास्कर सिंह,कहकशा, शगुफ्ता और नासिर ने इस मौके पर रक्तदान करने के फायदे बताते हुए कहा कि रक्तदान करने से शरीर में किसी भी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं होती है बल्कि शरीर में एक नई ऊर्जा का अहसास होता है।

वही इस मौके पर अपना अमूल्य रक्तदान करने वालों में शेर सिंह,डॉक्टर श्वेत कमल,सलाउद्दीन सिद्दीकी, पार्थ अग्रवाल, अभिषेक गुप्ता, विभोर अग्रवाल,प्रतीक अग्रवाल,अमन सचदेवा,फरीद असजद खान आदि सहित दर्जनों ब्लड डोनेट करने वाले लोगों ने रक्तदान करके बताया कि अगर हमारा खून किसी जरूरतमंद के काम आएगा तो हमारे लिए इससे बड़ी खुशी की बात नही होगी।

रक्तदान शिविर शाम चार बजे संपन्न हुआ जिसमे दर्जनों लोगो ने अपना रक्तदान किया।वही आज डॉक्टर श्वेत कमल गोयल के साथ रक्तदान टीम के साथ मिलकर रक्तदान कराने वाली टीम में सलाउद्दीन सिद्दीकी,मंजीत बिश्नोई,शम्मी पाल,अमन जोशी, हाजी फहीम अख्तर आदि का योगदान रहा

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ ब्यूरो चीफ आफताब आलम

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!