Bijnor Express

वर्ल्ड यूनानी डे पर BUMA और NIMA डॉक्टर्स के बीच खेला गया दोस्ताना मैच, डॉक्टर कौनैन की टीम NIMA नजीबाबाद ने जीता

World Unani Day के उपलक्ष में बिजनौर यूनानी मेडिकल ऐसोसिएशन (BUMA) की तरफ से किरतपुर क्रिक्रेट एकेडमी में बिजनौर यूनानी मैडिकल ऐसोसिएशन और नजीबाबाद नीमा (NIMA) के डॉक्टरस के बीच लैदर बाल से एक दोस्ताना क्रिकेट मैच खेला गया।

इस टुर्नामेंट को नीमा नजीबाबाद के डॉक्टर्स ने 7 विकेट से जीत लिया। जिसके मैन आफ द मैच नीम के कप्तान डॉक्टर कौनेन रहे जिन्होंने 35 रनों की शानदार पारी खेली और एक विकेर भी चटकाया। बेस्ट बालर बिजनौर के डॉक्टर शारिक रहे बेस्ट फील्डर डॉक्टर इलियास रहे।

डाक्टर फिरोज आलम और डॉक्टर शारिक ने 2-2 विकेट चटकाये। मैच के चीफ गेस्ट किरतपुर चेयरमैन अब्दुल मन्नान रहे चैयरमैन अब्दुल मन्नान ने सभी खिलाड़ि‌यों को सम्मानित किया सीनीयर्स में नीमा नजीबाबाद से नीमा के पूर्व महासचिव डा० शाकिर खान और किरहपुर नीमा से डॉक्टर जकी अंसारी और N.H . MIRZA  मोजूद रहे

उन्होने डॉक्टर्स की सराहना की और कहा कि डाक्टर्स सर्वसमाज के लिये बहुत सराहनीय कार्य करते है , आज इनको खेलते देखना बहुत अच्छा लगा। इस बीच मैच का शुभारंभ राष्ट्रगान के साथ हुआ। जिजमें नीमा पेटन डा० जैदी और डॉक्टर मिर्जा रहे। टास बिजनौर यूनानी मेडिकल असोसिएशन के कप्तान डो० शारिक ने जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया

डॉक्टर फिरोज़ आलम,  डॉक्टर शादान और डॉक्टर शारिक डा० युसूफ, डा० नसीम एवं डॉक्टर कुनैन ने बढ़िया गेंद‌बाजी करते हऐ बिजनौर यूनानी मेडिकल असोसिएशन को 99 रनों पर समेट दिया 100 रनों का पीछा करते हुए कप्तान डॉक्टर कौनैन ने शानदार 35 रन पर नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिलाई डॉक्टर अफरोज  ने 17 रन और डॉक्टर नसीम ने 10 रनों के योगदान दिया

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ ब्यूरो चीफ आफताब आलम

© Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!