Bijnor Express

बिजनौर के नूरपुर में नशीले सौदागर 4 किलो डोडा समेत दबोचे सोने की चेन झपटने वाली 3 औरते गिरफ्तार

बिजनौर मे थाना कोतवाली शहर पुलिस द्वारा पुलिस चौकी भगीरथ गंगा बैराज पर चैकिंग के दौरान गुरबाज सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी ग्राम ताहरपुर थाना नजीबाबाद व सतनाम सिंह पुत्र लाभसिंह निवासी ग्राम जमालपुर थाना रामराज जनपद मुजफ्फरनगर को पुलिस ने 4 किलो 12 ग्राम डोडा पोस्त के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने इस इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली शहर पर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया वही जनपद बिजनौर के नूरपुर क्षेत्रान्तर्गत बलदेवता मन्दिर में मुरादाबाद के थाना क्षेत्र डिलारी के गांव सालारपुर निवासी अनु पत्नी कवलजीत सिंह, चांदपुर के मोहल्ला सरायरफी निवासी स्वाती पत्नी नीलमणि और नजीबाबाद के गांव ताहरपुर निवासी पिंकी देवी पत्नी जगपाल प्रसाद चढ़ाने आई थीं।

इसी दौरान भीड़ में उनके गले से सोने की चेन तोड़ ली गई। पुलिस ने आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को जांच की। इसके आधार पर इस्लामनगर निवासीगण मनीषा, राधा व कविता को दबोच लिया। दो चेन, एक मंगलसूत्र बरामद किया है

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ ब्यूरो चीफ आफताब आलम

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!