Bijnor Express

बीमार मां के इलाज के लिए दिल्ली से बिजनौर चाचा के घर आकर चुराए कैश व लाखों के जेवरात

बिजनौर के शेरकोट में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर सामान सहित आरोपी को किया गिरफ्तार पूरी खबर जनपद बिजनौर से है जहां आज थाना शेरकोट क्षेत्र के मोहल्ला शेखान में नजाकत नामक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी थी, कि उसकी गैरमौजूदगी में उसके घर से 20 लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के आभूषण चोरी हो गए हैं।

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी जांच के दौरान पुलिस को आरोपी समीर का सुराग मिला।जिसको मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने समीर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से चोरी किए गए सोने-चांदी के आभूषण और 45,168 हजार रुपए नकद बरामद हुए।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी मां लंबे समय से बीमार थी, और इलाज के लिए उसे पैसों की जरूरत थी। इसी वजह से उसने अपने ही चाचा के बंद पड़े मकान को निशाना बनाया।

उसने दिल्ली से शेरकोट आकर घर का ताला तोड़ा और कीमती सामान चुरा लिया। चोरी के माल को बेचने के इरादे से जब वह दोबारा शेरकोट आया, तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
देखिये शेरकोट से बिजनौर एक्सप्रेस की यह खास रिपोर्ट

बिजनौर एक्सप्रेस के खास खबर

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!