Bijnor Express

बिजनौर में दो कारों की टक्कर में महिला टीचर की मौत पति समेत एक शिक्षिका की हालत गंभीर थे स्कूल से घर लौट रहे समय हुआ हादसा

बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र में धामपुर-मुरादाबाद मार्ग पर ग्राम चंचलपुर के पास दो कारों की जबरदस्त भिड़ंत में एक महिला शिक्षिका की दर्दनाक मौत हो गई।

हादसे में मृतका के पति और एक अन्य महिला शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गए।मृतका की पहचान 31 वर्षीय प्रियंका रानी के रूप में हुई है।

दुर्घटना में उनके पति सौरभ चौहान और साथी शिक्षिका शालिनी पांडे को गंभीर चोटें आईं। स्कूल की छुट्टी के बाद तीनों अपने घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।

प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने दोनों घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ ब्यूरो चीफ आफताब आलम

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!