Bijnor Express

Breaking News

बिजनौर में प्रेमी की शादी दूसरी लड़की से तय होने पर गुस्साई प्रेमिका शादी की जिद पर अड़ी, प्रेमी के घर पहुंचकर पुलिस को बुलाया

बिजनौर के नजीबाबाद में पुरानी सड़क के मलबे पर नई सड़क बनाने का आरोप जनता व सभासदो ने कहा खुलेआम हो रहा है भ्रष्टाचार

बिजनौर मे 40 दिन के भीतर मां-बेटियों की मौत ससुराल पक्ष पर जहर देकर हत्या का आरोप पुलिस जांच ने जुटी

बिजनौर में मां ने अपने ही बेटे को 50 हजार में बेचा, बाद में अपहरण का ड्रामा कर की रिपोर्ट दर्ज

नजीबाबाद मुशायरे में शायरों ने अपना उम्दा कलाम पेश कर खूब दाद बटोरी उर्दू अदब की खिदमत के लिए आरिफ गांधी बिजनौरी को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया

बिजनौर में परिवारों को बंधक बनाकर लूट करनें वाले लंगड़ा गैंग को पुलिस ने मुठभेड़ में लंगड़ा कर किया गिरफ्तार

बिजनौर के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया सभी के द्वारा पिछले दो महीनो में जनपद मुरादाबाद, उधमसिंह नगर व जसपुर में 04 लूट/चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था

इसके अतिरिक्त इन्होने करीब 20 दिन पहले जनपद बिजनौर के थाना अफजलगढ के ग्राम मानियावाला, मनोहरवाली व ग्राम हरपुर में भी तमंचे से डरा धमाकर घरों में लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था। उक्त घटनाओं के संबंध में थाना अफजलगढ पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत है।

घटना भूतपुरी ठाकुरद्वारा मार्ग की है, जहां पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान दो बाइक पर सवार चार बदमाश आए। पुलिस ने जब उन्हें रोकने का इशारा किया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।

पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की, जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई। गिरफ्तार किए गए बदमाशों की पहचान खुर्शीद (पुत्र फिदा हुसैन), इस्तखार (पुत्र बुद्धा) और शादाब (पुत्र सुलेमान) के रूप में हुई है। तीनों संभल जिले के असमोली इलाके के रहने वाले हैं।

ये शातिर किस्म के अपराधी हैं इनके द्वारा अपने फरार साथी के साथ मिलकर जनपद बिजनौर, मुरादाबाद व उधमसिंह नगर के अफजलगढ, ठाकुरद्वारा, जसपुर व आईटीआई थाना क्षेत्रो में चोरी/लूट/नकबजनी की घटनाओं को पूर्व में अंजाम दिया है।

ये सभी घटना को अंजाम देने के लिये इश्तखार की मोटरसाईकिल CT-100 पर सवार होकर वारदात करने निकल जाते थे और मोटरसाईकिल को दूर खडी कर देते थे।

घटना करते समय नंगे पैर घर में घुसते थे तथा पूरी सावधानी से घटना को अंजाम देते थे जिससे की कोई इन्हे पहचान न सके। पुलिस ने बदमाशों के पास से दो अवैध तमंचे, कारतूस चोरी व लूट का लाखों का सामान बरामद किया है। फरार हुए चौथे बदमाश की तलाश जारी है

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ ब्यूरो चीफ आफताब आलम

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!