Bijnor Express

बिजनौर में बढ़ती चोरी की घटनाओं के बाद हरकत में आई पुलिस ने मुठभेड के दौरान दो चोरो को अवैध शस्त्र सहित किया गिरफ़्तार

बिजनौर के थाना नजीबाबाद पुलिस द्वारा नकबजनी की 02 घटनाओं का अनावरण करते हुए 04 अभियुक्तगण (एक पुलिस मुठभेड के दौरान घायल) को चोरी किये गये घरेलू सामान, आभूषण, कम्पयूटर सम्बंधी उपकरण आदि सहित गिरफ्तार किया गया व 01 साथी बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया

थाना नजीबाबाद पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक 21/22 जनवरी 2025 की रात्रि मे थाना नजीबाबाद क्षेत्रान्तर्गत सेन्ट मेरी कॉलोनी में घटित नकबजनी की घटनाओं से सम्बन्धित फुटेज से मिलते जुलते 02 व्यक्ति बिना नम्बर प्लेट की मोटर साईकिल से गांव अकबरपुर चौगांवा से महावतपुर होते हुए गंगनहर के महावतपुर पुल से ग्राम आजमपुर गाजी उर्फ गुढा सराय की तरफ जाने वाले है।

सूचना पर थाना नजीबाबाद पुलिस द्वारा महावतपुर नहर पुल के पास गंगनहर पटरी पर दोनो तरफ रूककर चेकिंग शुरु की गयी। इसी दौरान ग्राम महावतपुर की तरफ से एक मोटर साईकिल पर सवार 02 व्यक्तियों को पुलिस टीम द्वारा रूकने का इशारा किया तो उक्त मोटर साईकिल पर सवार बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी के ऊपर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया।

पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग मे एक बदमाश के पैर में गोली लगी तथा इसका एक साथी जंगल की तरफ भागने लगा, जिसे पुलिस द्वारा मौके से ही पकड लिया गया
घायल बदमाश ने अपना नाम चन्दन उर्फ कालू पुत्र राजेश सैनी निवासी मौ० जैतरा फाटक बन्दुकचियान कस्बा व थाना धामपुर जनपद बिजनौर हाल निवासी ग्राम अकबरपुर चौगांवा थाना नजीबाबाद जनपद बिजनौर बताया, जिसके कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक खोखा व 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर एवं 01 लेडीज अंगुठी (पीली धातू) व 01 जोडी कान के झुमके (पीली धातू) बरामद हुआ।

पकडे गये दूसरे बदमाश ने अपना नाम हरकिशन उर्फ किशन सैनी पुत्र राजेश सैनी निवासी मौ० जैतरा फाटक बन्दुकचियान कस्बा व थाना धामपुर जनपद बिजनौर हाल निवासी ग्राम अकबरपुर चौगांवा थाना नजीबाबाद जनपद बिजनौर बताया, जिसके कब्जे से एक बैग जिसमें एक लेपटॉप, लेपटाप का चार्जर, कम्प्युटर का माऊस, सरिये का टुकडा तथा 01 अंगूठी (पीली धातू) बरामद हुई। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु सीएचसी समीपुर में भर्ती कराया गया। पुलिस मुठभेड की घटना के सम्बन्ध में थाना नजीबाबाद पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ चीफ एडिटर विकास आर्य नजीबाबाद

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!