Bijnor Express

बिजनौर में बाप ने बेटी से 4 भाइयों पर बलात्कार का झूठा मुकदमा लिखवाकर भिजवाया जेल, लड़की ने बाप को बेनकाब करते हुए भाईयों को बताया बेगुनाह

🔸लड़की ने अब अपने बाप को बेनकाब करते हुए जेल भेजने व भाइयों को छोड़ने की बात कहकर बताया बेगुनाह।

खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर से है जहां एक पैसो के लालची बाप ने अपनी पहली पत्नी की बैटी पर दबाव बनाकर चार बेकसूर लड़कों को बलात्कार के जुर्म में जेल भिजवा दिया जेल भिजवा दिया ओर पुलिस ने भी बिना जांच किए इस षडियत में बाखूब भागीदारी निभाई

चारों नाबालिक भाई

हमारे बिजनौर एक्सप्रेस न्यूज़ संवाददाता इसरार अहमद को मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला जनपद  बिजनौर के थाना हलदौर  क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम जहनूलऊदीनपुर उर्फ़ जलादीपुर का है।

जहां 14.9.2024 को एक नाबालिक लड़की ने झूठी तहरीर दी थी।जिसमे बताया गया था,कि तीन लड़के  जुनैद पुत्र नाजिर, सुहेल पुत्र अल्ताफ, साहित्य पुत्र छन्गा, ने मेरे साथ जबरदस्ती कही बार बलात्कार किया है।

बाप को बेनकाब करने वाली लड़की

जिसकी झूठी तहरीर पर थाना हलदौर पुलिस ने बिना तहकीकात किए  लड़की के बाप से हमसाज होकर चारों आरोपी लड़कों को जेल भेज दिया था। लेकिन आज उसी पीड़ित लड़की ने मीडिया के सामने अपनी ओर अपने बाप की झूठी तहरीर के आधार पर चार बेगुनाह लड़कों को जेल भिजवाने की बात बताई।

पीड़ित लड़की का यह भी कहना है कि मेरे बाप ने मेरे गले पर छुरी रखकर उन लड़कों से पैसे हड़पने की खातिर झूठ बुलवाया था ना बोलने पर मुझे जान से मारने, ओर तवायफ के कोठे पर बैचने की धमकी तक दे डाली थी जिस कारण मैं डर गई, और मैं जैसे मेरे बाप ने कहा वैसे मैंने बोल दिया, लेकिन मैंने यह बात बीच में पुलिस से भी बताई थी। लेकिन उन्होंने भी मेरी बात को अनसुना कर दिया। इसलिए आज मेने थाना हल्दौर में भी तहरीर दी है।

लड़की ने मीडिया के सामने बताया कि जेल में बंद चारों आरोपी लड़के मेरे भाई हैं, और बेगुनाह है उन्होंने मेरे साथ कोई ग़लत  काम नहीं किया। इसलिए उन चारों लड़कों को जेल से छोड़ दिया जाए, और मेरे बाप गुलजार, और मेरी दूसरी अम्मी शबनम और उसके दो भाई सोनू,मोनू, को मुझे जान से मारने ओर तवायफ के कोठे पर बेचने की धमकी देकर गलत तहरीर पर साइन कराने के जुर्म में जेल भेजा जाए। जिससे कोई ऐसी झूठी तहरीर देकर किसी बेगुनाह को जेल ना भिजवा सके

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ इसरार अहमद

© Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!